scriptVIDEO : आचार्यश्री विद्यानंदजी के लिए विनयांजलि सभा, शनिवार रात को हुआ था समाधि मरण | aacharya vidhyanand vinayanjali sabha indore | Patrika News
इंदौर

VIDEO : आचार्यश्री विद्यानंदजी के लिए विनयांजलि सभा, शनिवार रात को हुआ था समाधि मरण

आचार्यश्री विद्यानंदजी कुछ दिनों से अस्वस्थ थे।

इंदौरSep 23, 2019 / 01:11 pm

हुसैन अली

VIDEO : आचार्यश्री विद्यानंदजी के लिए विनयांजलि सभा, शनिवार रात को हुआ था समाधि मरण

VIDEO : आचार्यश्री विद्यानंदजी के लिए विनयांजलि सभा, शनिवार रात को हुआ था समाधि मरण

इंदौर. देश में चर्यारत दिगंबर जैन संत में जेष्ठ एवं श्वेत पिच्छिकाधारी आचार्यश्री विद्यानंदजी का शनिवार रात 2.40 बजे कुंदकुंद भारती नई दिल्ली में समाधि मरण हुआ। इस समय आचार्य श्रुतसागर, आचार्य वसुनंदी समेत अनेक जैन संत और हजारों श्रद्धालु मौजूद थे। सोमवार सुबह मल्हारगंज स्थित रामाशाह मंदिर में विनयांजलि सभा का आयोजन जैन समाज द्वारा किया गया।
आचार्यश्री विद्यानंदजी कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। 19 सितंबर को सुबह 6 बजे प्रतिक्रमण कर संंल्लेखना लेकर अन्न, जल एवं सर्वपरिग्रह कर आचार्य पद त्याग दिया था। आचार्यश्री के निधन से देशभर के दिगंबर जैन समाज में शोक की लहर छा गई। आचार्य विद्यासागरजी, पुष्पगिरि तीर्थ के प्रणेता आचार्य पुष्पदंतसागर के साथ हर समाजजन ने उन्हें विनयांजलि अर्पित की। आचार्यश्री विद्यानंदजी ने जैन समाज की एकता-अखंडता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास किए।
must read : आचार्य श्री का जीवन परिचय : सुरेंद्र से आचार्य श्री विद्यानंदजी बनने की गाथा

आचार्य पुष्पदंत सागरजी ने कहा कि आकाश से ध्रुव तारा टूट गया। जिनकी साधना ने, तप ने, व्यक्तित्व ने, प्रज्ञा ने जैनत्व को, जैन धर्म को शिखर तक पहुंचाया। राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री तक पहुंचाया। विद्यानंदजी देश के पहले ऐसे संत हुए, जिन्होंने समाज में, संप्रदायों में संतुलन बनाए रखने के प्रयास किए। ऐसे भी पहले जैन संत रहे, जो पद विहार करते हुए हिमगिरि (हिमालय के उत्तुंग शिखर) पहुंचे। बद्रीनाथ धाम में दिगंबर जैन अष्टापद तीर्थ का विकास करने में बड़ी भूमिका निभाई।

Home / Indore / VIDEO : आचार्यश्री विद्यानंदजी के लिए विनयांजलि सभा, शनिवार रात को हुआ था समाधि मरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो