इंदौर

कल से 7 दिन तक बाबा बागेश्वर की इंदौर में कथा, इन इलाकों में ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

कथा में आने वाली भीड़ के कारण कई इलाकों में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है, कथा स्थल पर अलग अलग इलाकों से आने वालों के लिए पार्किंग की भी व्यवस्था अलग अलग की गई है।

इंदौरApr 27, 2024 / 06:36 pm

Shailendra Sharma

भक्तों के मन की बात बिना बताए पर्ची पर लिखकर उनकी समस्याओं का समाधान बताने वाले बाबा बागेश्वर धाम पीठाधीश्वार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की कथा कल यानी 28 अप्रैल से इंदौर में शुरु होने वाली है। इंदौर के कनकेयूरी मेला ग्राउंड पर अगले सात दिनों तक बाबा बागेश्वर की कथा चलेगी और भक्ति की गंगा बहेगी। कथा में आने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है और अगर आप भी कनकेयूरी मेला ग्राउंड के आसपास से गुजरते हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें।
(नोट- यह व्यवस्था सातों दिन कथा शुरू होने से 30 मिनट पहले और कथा समाप्त होने के 30 मिनट बाद तक रहेगी। बाकी पूरे समय वाहन आ-जा सकेंगे।)

प्रतिबंधित मार्ग

  • बंधन गार्डन सब्जी मंडी चौराहा से कनकेश्वरी मैदान मेन रोड की और जाने वाले मार्ग पर समस्त वाहन प्रतिबंधित।
  • जय मल्हार गार्डन श्याम नगर मेन रोड से मिलन परिणय गार्डन की ओर जाने वाले मार्ग पर हर तरह के वाहन प्रतिबंधित।
  • चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा से देवनारायण दूध डेयरी होते हुए कनकेश्वरी मैदान तरफ जाने वाले मार्ग पर वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
  • आम वाला चौराहा, एक्सिस बैंक से कनकेश्वरी माता मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग पर भी सभी तरह के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित।
  • हीरा नगर थाने के पीछे, फोटो फ्रेमिंग ग्लास हाउस से चंद्रवंशी देवनारायण दूध डेयरी की तरफ जाने वाले मार्ग पर भी वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित।
  • अभिनंदन नगर से सांवरिया स्वीट्स की दुकान से कनकेश्वरी मैदान मेन रोड की ओर जाने वाले मार्ग पर सभी तरह के वाहन प्रतिबंधित।
  • वीणा नगर से सत्यनारायण मुरली नास्ता कॉर्नर, योगी फोटो स्टूडियो से देवनारायण दूध डेयरी की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहन प्रतिबंधित।
यह भी पढ़ें

लव मैरिज के तीन साल बाद पटवारी पति ने पत्नी को मार डाला, बोरी में भरकर डैम में फेंकी लाश


परिवर्तित मार्ग

  1. श्याम नगर, श्याम नगर एनेक्स, वीणा नगर, अभिनंदन नगर, सुंदर नगर से आमवाला चौराहा होकर चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा, बापट तरफ जाने वाले वाहन चालक व रहवासी सांवरिया स्वीट्स एंड नमकीन से बाएं मुड़कर श्याम नगर होते हुए प्लॉट नंबर ए/58 से दाहिने मुड़कर रोहन होम केयर से बाएं मुड़कर, फिर नीरज ट्रेडर्स से दाहिने होकर साईं नाश्ता पॉइंट से सीधे चौहान प्रॉपर्टी कॉर्नर जाते हुए एमआर-10 सर्विस रोड से चंद्रगुप्त चौराहा के पास से आ-जा सकेंगे।
  2. गौरी नगर, खातीपुरा, पिंक सिटी, नार्थ एवेन्यु जगजीवन राम नगर के वाहन चालक बाणगंगा रेलवे क्रॉसिंग की और जाकर बायीं ओर मुड़कर लक्ष्मीबाई स्टेशन होते हुए शहर में आ-जा सकेंगे।

ऐसी रहेगी पार्किंग व्यवस्था

  • भोपाल, ग्वालियर, देवास तरफ से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन देवास नाका, निरंजनपुर, बीसीसी तिराहा, न्याय नगर, हीरानगर चौराहा, चंद्रगुप्त चौराहा से आईएसबीटी बस स्टैंड एमआर 10 में पार्क कर सकेंगे।
  • धार, झाबुआ की ओर से आने वाले वाहन सुपर कॉरिडोर पर टीसीएस से छोटा बांगड़दा चौराहा, सुपर कॉरिडोर ओवरब्रिज होकर लवकुरा चौराहा, एमआर-10 टोल नाका ब्रिज से उतरकर बायीं दिशा में आईएसबीटी बस स्टैंड में पार्क होंगे।
  • खंडवा की ओर से आने वाले श्रद्धालु अपने वाहन तेजाजी नगर आईटी पार्क, भंवरकुआं, टावर चौराहा, पलसीकर, कलेक्टोरेट, महू नाका, गंगवाल, मरीमाता चौराहा, भागीरथपुरा टी, भंडारी तिराहा, परदेशीपुरा चौराहा कनकेश्वरी माता मंदिर के सामने से होते हुए केशव कनक विहार
  • कार्यक्रम में डयूटी करने वाले प्रशासनिक कर्मियों के वाहनों की पार्किंग धवातात चौकनी धर्मशाला के बार्थी और दिव्यांग आईटीआई मैदान में रहेगी।
यह भी पढ़ें

बाबा बागेश्वर के भाई का विवादों से है पुराना नाता, देखें गुंडागर्दी का वीडियो


Hindi News / Indore / कल से 7 दिन तक बाबा बागेश्वर की इंदौर में कथा, इन इलाकों में ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.