
बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सालिगराम गर्ग उर्फ सौरव गर्ग की गुंडागर्दी की तस्वीरें एक बार फिर सामने आई हैं। इस बार सालिगराम ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक टोल प्लाजा पर उत्पात मचाया है और हूटर बजाने से मना करने पर मारपीट की है। बता दें कि इससे पहले पिछले साल भी सालिगराम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसके कारण सालिगराम की गिरफ्तारी भी हुई थी। तब सालिगराम ने एक दलित परिवार में हो रही शादी में जाकर जमकर हंगामा किया था और पिस्टल दिखाकर धमकाया था।
बागेश्वर धाम पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के भाई सबसे पहले उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब पिछले साल फरवरी के महीने में सालिगराम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। तब फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था जिसके बारे में यह दावा किया गया था कि यह वीडियो 11 फरवरी की रात का गढ़ा गांव का है। गांव के रामआसरे अहिरवार ने इस वीडियो को पोस्ट किया था, रामआसरे का कहना है कि उस दिन गांव में हो रही एक दलित की शादी में रात करीब 12 बजे सौरव गर्ग उर्फ सालिगराम गर्ग भी आया था। उसने वहां दबंगई दिखाते हुए तोड़-फोड़ की। लोगों से गाली-गलौज की और फिर मारपीट भी की, इतना ही नहीं देशी पिस्तौल निकालकर हवाई फायर करते हुए लोगों को धमकाया था।
जिस परिवार में शादी हो रही थी उसने बागेश्वर धाम में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी करने से इंकार कर दिया था। सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन पंडित धीरेंद्र शास़्त्री कराते हैं । सम्मेलन से शादी नहीं कराने से सालिगराम गर्ग गुस्सा था और रात में शादी में पहुंचकर धमकाने लगा। तब ये बात भी सामने आई थी कि सालिगराम गर्ग की धमकी के बाद बारात वापस लौट गई थी। तब ये भी कहा गया था कि सालिगराम ने गाली गलौच करते हुए मारपीट की और कट्टे से हवाई फायर भी किए।
Updated on:
26 Apr 2024 11:12 pm
Published on:
26 Apr 2024 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
