scriptचार लाख रुपए है आता है खर्च, इस 125 किलो वजनी महिला की नि:शुल्क हो गई बैरियाट्रिक सर्जरी | bariatric surgery of 125 kg women of jhabua | Patrika News
इंदौर

चार लाख रुपए है आता है खर्च, इस 125 किलो वजनी महिला की नि:शुल्क हो गई बैरियाट्रिक सर्जरी

झाबुआ की मरीज की आर्थिक स्थिति खराब होने पर डॉक्टरों ने संस्था की सहायता से जुटाई मदद

इंदौरNov 21, 2019 / 03:16 pm

हुसैन अली

चार लाख रुपए है आता है खर्च, इस 125 किलो वजनी महिला की नि:शुल्क हो गई बैरियाट्रिक सर्जरी

चार लाख रुपए है आता है खर्च, इस 125 किलो वजनी महिला की नि:शुल्क हो गई बैरियाट्रिक सर्जरी

इंदौर. एमवाय अस्पताल में झाबुआ की 125 किलो वजनी महिला मरीज की नि:शुल्क बैरियाट्रिक सर्जरी (मोटापा कम करने का ऑपरेशन) की गई। निजी अस्पताल में इलाज का खर्च तीन से चार लाख रुपए आता है। एमवाय हॉस्पिटल इस सर्जरी को करने वाला प्रदेश का एकमात्र सरकारी अस्पताल है।
चार लाख रुपए है आता है खर्च, इस 125 किलो वजनी महिला की नि:शुल्क हो गई बैरियाट्रिक सर्जरी
झाबुआ निवासी 29 वर्षीय मरीज 125 किलो वजन के कारण कई मानसिक और शारीरिक बीमारियों की शिकार हो गई थी। वजन कम करने के सारे प्रयास विफल होने के बाद वह एमवाय हॉस्पिटल पहुंची। सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. अरविंद घनघोरिया ने मिनी गैस्ट्रीक बायपास बैरियाट्रिक सर्जरी की सलाह दी।
must read : गैंगस्टर के एक हाथ में लगी थी हथकड़ी, दूसरे से दी पिता को मुखाग्नि, पुलिस ने अचानक डायवर्ट की गाडिय़ां

ऑपरेशन के लिए जरूरी स्टेपलर की कीमत 80 हजार रुपए है, जिसका खर्च मरीज को ही उठाना पड़ता है। महिला की आर्थिक हालत खराब होने के कारण वह इतना खर्च नहीं कर सकती थी। ऐसे में सर्जरी विभाग के डॉक्टर्स ने परपीड़ा हर संस्था के राधेश्याम साबू की मदद लेकर दानदाताओं से राशि जमा की।
गत दिनों डॉ. घनघोरिया की टीम के डॉ. हितेश्वरी बघेल, डॉ. प्रतीक सोलंकी, एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. केके अरोरा व डॉ. शालिनी जैन ने सर्जरी की। सफल सर्जरी के चार दिन बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब धीरे-धीरे मरीज का वजन कम होना शुरू हो गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो