
इंदौर. देशभर में चर्चा का विषय मध्य प्रदेश के धार जिले की भोजशाला का सर्वे जारी है। भोजशाला में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम सर्वे कर रही है, भोजशाला के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। ड्रोन और खास तरह के सीसीटीवी कैमरे की मदद से निगरानी रखी जा रही है। भोजशाला में सुरक्षा कितनी चाक चौबंद है जानने के लिए पत्रिका ने खास बातचीत की इंदौर ग्रामीण डीआईजी निमिष अग्रवाल से। साक्षात्कार के मुख्य अंश...
सवाल. धार जिले की भोजशाला में सुरक्षा के क्या पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ?
जवाब. हाई कोर्ट के आदेश अनुसार भोजशाला में सर्वे किया जा रहा है। एएसआई की टीम सर्वे कर रही है। यह सर्वे शांतिपूर्ण हो इसके लिए व्यापक इंतजाम हैं। धार क्षेत्र में जितने भी संवेदनशील इलाके हंै सभी को पुलिस ने कवर कर रखा है। लगातार हर एक संदिग्ध गतिविधियों पर नजर हैं।
सवाल. भोजशाला की निगरानी के लिए क्या पुलिस टेक्नोलॉजी की मदद
ले रही है?
जवाब. बेहतर सर्वेलांस में उपयोग किए जाने वाले सभी उपकरण हमारे पास है। संवेदनशील इलाकों में भीड़ न जमा हो पाए इसके लिए ड्रोन से लगातार मॉनिटङ्क्षरग की जा रही है। भोजशाला के आसपास के इलाको में सीसीटीवी भी लगाएं है ताकि संदिग्ध व्यक्ति की पहचान की जा सके।
सवाल. अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर मॉनिटरिंग का क्या एक्शन प्लान है ?
जवाब. सोशल मीडिया बहुत बड़ा माध्यम बन गया है जहां से अफवाहों को फैलाया जाता है। सर्वेलांस सिस्टम से हम लगातार सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग रखते हैं और ऐसे शरारती तत्वों को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई भी करते है।
सवाल. आचार संहिता के दौरान कितने फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया है ?
जवाब. आचार संहिता लगने के बाद से लगातार सक्रिय पुलिसिंग की जा रही है। दो करोड़ की 18 हजार लीटर अवैध शराब जब्त की है। अभी तक 100 से ज्यादा फरार अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वोटर्स किसी के भी बहकावे में न आए, मैं मतदाताओं से यही अपील करूंगा कि अवैध गतिविधि की शिकायत निर्भीक होकर पुलिस को दें।
Published on:
03 Apr 2024 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
