scriptइन 11 जोड़ी ट्रेनों में अब मिलेंगे कंबल-चादर और तकिए, यहां देखें लिस्ट | blanket-sheets and pillows will be available in these 11 train | Patrika News
इंदौर

इन 11 जोड़ी ट्रेनों में अब मिलेंगे कंबल-चादर और तकिए, यहां देखें लिस्ट

1 अप्रैल से इंदौर से चलने वाली 11 जोड़ी ट्रेनों में लिनेन की सुविधा….

इंदौरMar 29, 2022 / 01:21 pm

Ashtha Awasthi

relief_to_railway_passengers.png

blanket-sheets

इंदौर। कोरोना रफ्तार कम होने के बाद रेलवे ने जहां ट्रेनें बढ़ाई, वहीं सुविधाएं भी शुरू की जा रही हैं। 1 अप्रैल से इंदौर से चलने वाली 11 जोड़ी ट्रेनों में लिनेन की सुविधा दी जाएगी। अब एसी में यात्रा करने वालों यात्रियों को तकिये, चादर और कंबल की सुविधा शुरू होगी।

पिछले दिनों रेल मंत्री ने इसकी शुरुआत करने की बात कही थी। रतलाम रेल मंडल के पीआरओ खेमराज मीणा ने बताया कि इसकी तैयारी करने के निर्देश पहले ही मिल गए थे । धुलाई और ट्रेनों अटेंडर की सुविधा के लिए कांट्रेक्ट किया है। कोचिंग डिपो के पास लांड्री में धुलाई की जाएगी जल्द ही अन्य ट्रेनों में लिनेन क शुरुआत होगी।

इन 11 जोड़ी ट्रेनों में मिलेगी सुविधा

1. गाड़ी संख्या 22944/22943 इंदौर पुणे इंदौर एक्सप्रेस

2. गाड़ी संख्या 19307/19308 इंदौर चंडीगढ़ इंदौर एक्सप्रेस

3. गाड़ी संख्या 12914/12913 इंदौर नागपुर इंदौर एक्सप्रेस

4. गाड़ी संख्या 19320/19319 इंदौर वेरावल इंदौर एक्सप्रेस

5. गाड़ी संख्या 19343 / 19333 इंदौर भंडारकुंड इंदौर एक्सप्रेस

6. गाड़ी संख्या 19334/19333 इंदौर बीकानेर इदौर एक्सप्रेस

7. गाड़ी संख्या 19313 / 19314 इंदौर पटना इंदौर एक्सप्रेस

8. गाड़ी संख्या 19321/19322 इंदौर पटना इंदौर एक्सप्रेस

9. गाड़ी संख्या 12919/12920 डॉ. आंबेडकर नगर श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा एक्सप्रेस

10. गाड़ी संख्या 12924/12923 डॉ. आंबेडकर नगर नागपुर एक्स.

11. गाड़ी संख्या 19301/19302 डॉ. आंबेडकर नगर यशवंतपुर एक्सप्रेस

इन ट्रेनों में फिर से मिलेंगे ‘जनरल टिकट’

कोरोना के मरीज अब कम होते ही ट्रेनों में भी सभी सुविधाएं शुरू होने जा रही हैं। इसके तहत ट्रेनों में पेंट्रीकार के साथ अब बेडरोल और जनरल टिकट देना भी शुरू हो रहे है। अभी दस दिन पहले रेलवे बोर्ड ने जोनल रेलवे को ट्रेनों के अनरिजर्व कोच में आरक्षण टिकट जारी नहीं करने के निर्देश दिए, यानि इन कोचों में कोरोना से पहले की भांति सामान्य टिकट जारी किए जाने थे, लेकिन कुछ जोनल रेलवे ने इसे शीघ्र लागू नहीं करने का निर्णय लिया। वहीं कुछ जोनल रेलवे ने इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया। वहीं स्टेशन पर चेकिंग स्टाफ द्वारा आरक्षण टिकटधारी यात्रियों को एक कोच में समायोजित करने की व्यवस्था करता है।

ऐसे में जब स्टाफ यात्रियों को अन्य कोच में यात्रा करने के लिए कहता है, तो कई बार कर्मचारियों और यात्रियों के बीच विवाद हो जाता है। इस परेशानी से यात्रियों और चेकिंग स्टाफ को जुलाई में निजात मिल जाएगी। जून के अंत तक लगभग सभी 230 ट्रेनों में अनरिजर्व कोच में आरक्षण टिकट जारी करने बंद किए जाएंगे। रेलवे ने अभी ग्वालियर से निकलने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस, खजुराहो – उदयपुर, ग्वालियर भोपाल इंटरसिटी, ताज एक्सप्रेस, पैसेंजरों में जनरल टिकट शुरू कर दिए है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x89gqly

Home / Indore / इन 11 जोड़ी ट्रेनों में अब मिलेंगे कंबल-चादर और तकिए, यहां देखें लिस्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो