script160 मरीजों के फ्री में होंगे मोतियाबिंद ऑपरेशन | Cataract surgery will be free for 160 patients in indore | Patrika News
इंदौर

160 मरीजों के फ्री में होंगे मोतियाबिंद ऑपरेशन

मरीमाता चौराहे पर आयोजित स्वास्थ शिविर में सांसद सहित ४ हजार लोगों ने भी कराया चेकअप

इंदौरFeb 24, 2020 / 12:29 am

shatrughan gupta

160 मरीजों के फ्री में होंगे मोतियाबिंद ऑपरेशन

160 मरीजों के फ्री में होंगे मोतियाबिंद ऑपरेशन

इंदौर. पीडि़तों की सेवा से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता। दीन-दुखियों के आंसू पोंछने जैसा काम किसी तीर्थ यात्रा जैसा होता है। अपने दिवंगत परिजनों की स्मृति में हर वर्ष स्वास्थ्य शिविर के आयोजन जैसा काम अनुकरणीय और प्रशंसनीय है। संस्था बाणेश्वरी के तत्वावधान में रविवार को मरीमाता चौराहा पर आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के शुभारंभ समारोह में अतिथियों ने उक्त विचार व्यक्त किए।
ये रहे मौजूद

समाजसेवी विष्णु प्रसाद शुक्ला, डॉ. प्रमोद नीमा, डॉ सुनील जैन, डॉ. विनित पांडे, डॉ. विनोद भंडारी, डॉ. वैभव शुक्ला ने दीप प्रज्जवलन कर शिविर का शुभारंभ किया।

करीब 2100 मरीजों का चयन चश्मों के लिए किया
शिविर में सात हजार से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। करीब 2100 मरीजों का चयन चश्मों के लिए किया, 160 मरीजों के मोतियाबिंद ऑपरेशन भी होंगे। 25 मरीजों का चयन एंजियोग्राफ ी के लिए भी किया गया। आयुर्वेद एवं होम्योपैथी पद्धति से भी लगभग 1500 मरीजों का उपचार किया गया।

Home / Indore / 160 मरीजों के फ्री में होंगे मोतियाबिंद ऑपरेशन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो