इंदौर

सोशल मीडिया पर छाया सीएम शिवराज का Pawri Style, कहा- ‘ये मैं हूं, ये मेरी…’

सोशल मीडिया पर छाया सीएम शिवराज का Pawri Style, वीडियो तेजी हो रहा वायरल, आप भी देखें।

इंदौरMar 10, 2021 / 01:50 pm

Faiz

सोशल मीडिया पर छाया सीएम शिवराज का Pawri Style, कहा- ‘ये मैं हूं, ये मेरी…’

इंदौर/ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को सूबे की आर्थिक नगरी इंदौर में मेडिकल सेंटर का शुभारंभ करने पहुंचे। शुभारंभ के बाद सभा को संबोधित करते हुए शिवराज ने जहां एक तरफ प्रदेश के भू-माफियाओं और शराब माफियाओं पर सख्त तेवर दिखाए। वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने अपने अगल अंदाज में PAWRI STYLE बना दिया। शिवराज ने कहा- ‘ये मैं हूं, ये मेरी सरकार है, और माफिया भाग रहे हैं।’ शिवराज का ये पाउरी स्टाइल सोश मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।

 

पढ़ें ये खास खबर- बढ़ते संक्रमण पर सख्त शिवराज : कहा- ‘कोरोना गया नहीं, ऐसा काम न करें, जिससे लॉकडाउन लगाना पड़े’

 

वीडियो में देखें शिवराज का PAWRI STYLE

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ztm26

माफियाओं पर सख्त शिवराज

अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के माफियाओं को लेकर भी सख्त नजर आए। उन्होंने कहा कि, प्रदेश में माफिया राज के खिलाफ सरकार सख्त है। लव जिहाद को लेकर बोले- प्रदेश में प्यार तो चलेगा, लेकिन लव जिहाद नहीं चलेगा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि कहां योगदान देना है, कैसे देना है.. वो मैंने कह दिया है। आजकल मैं इशारे करता हूं, बाकी काम अपने आप हो जाते हैं।


ट्रस्ट के बारे में एक नजर

ट्रस्ट के प्रकल्प संयोजक गोपाल गोयल के मुताबिक, समाज के वंचित वर्ग को स्तरीय चिकित्सा सुविधा मिल सके, इसलिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के द्वितीय संघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर, जिन्हें गुरुजी के नाम से जाना जाता है, के जन्म शताब्दी वर्ष 2008 में श्री गुरुजी गोवा न्यास की स्थापना की गई थी। 2010 में जमीन का भूमिपूजन हुआ। फिर इस मेडिकल सेंटर ने आकार लिया। ये मेडिकल सेंटर करीब 5 करोड़ की जनसहयोग राशि से बनाया गया है।


इन सुविधाओं से लैस होगा मेडिकल सेंटर

डिकल सेंटर को अत्याधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस बनाया गया है। इसमें डायलिसिस, फिजियोथैरेपी, पैथोलाजी लैब, ब्लड बैंक, योगा केंद्र, प्रधानमंत्री जन औषधीय केंद्र, आयुष्मान भारत योजना, ऐलोपैथी, नेचुरोपैथी, परामर्श केंद्र के साथ पुस्तकालय। यहां कम से कम दर पर इलाज मुहैय्या कराने की व्यवस्था की गई है। जैसे, डायलिसिस 400 रुपए, फिजियोथैरेपी 100 रुपए प्रति विजिट, 50 रुपए में 10 दिन परामर्श, योगा केंद्र 300 रुपए प्रति महीना। इसके अलावा, यहां से मिलने वाली सभी दवाइयों और जांच में 70 फीसदी छूट दी जाएगी।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.