scriptमतगणना के दौरान कांग्रेस-भाजपा के एजेंट में विवाद, जानें क्या थी वजह | Controversy in the Congress-BJP agent during counting, what was the re | Patrika News
इंदौर

मतगणना के दौरान कांग्रेस-भाजपा के एजेंट में विवाद, जानें क्या थी वजह

तीसरे राउंड के बाद कांग्रेसियों ने छोड़ दी थी आस

इंदौरMay 24, 2019 / 10:26 am

रीना शर्मा

indore

मतगणना के दौरान कांग्रेस-भाजपा के एजेंट में विवाद, जानें क्या थी वजह

इंदौर. मतगणना में सुबह 9 बजे के लगभग पहले चरण से ही भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी ने बढ़त बना ली थी। पहले और दूसरे राउंड में ही हजारों की लीड के बाद कांग्रेस नेताओं ने जीत की आस छोड़ दी थी।
उम्मीद टूटते ही कार्यकर्ताओं में हताशा नजर आने लगी। विस इंदौर -1 की मतगणना के दौरान कांग्रेस-भाजपा के एजेंट आपस में भिड़ गए। मतगणना में कांग्रेस नेता योगेंद्र मौर्य की भाजपा के एक एजेंट से किसी बात पर कहासुनी हो गई। निर्णायक बढ़त के बाद भाजपा नेताओं ने खुशी मनाना शुरू की तो फिर दोनों में कहासुनी हो गई। विधायक शुक्ला ने मध्यस्थता कर दोनों को शांत किया। स्टेडियम में विधायक विशाल पटेल, जिलाध्यक्ष सदाशिव यादव, कार्याध्यक्ष मोतीसिंह पटेल, सुरजीतसिंह चड्ढ़ा, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष अमन बजाज
मौजूद थे।
इंदौर-4 की मतगणना के दौरान ईवीएम के नंबर को लेकर लेकर कांग्रेस एजेंट ने आपत्ति जताकर प्रत्याशी से बात करने का कहा तो निर्वाचन अधिकारी रजनीश श्रीवास्तव गुस्सा हो गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो