scriptराशन लेने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग | Corona : People forgot social distancing to take ration | Patrika News
इंदौर

राशन लेने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग

कंट्रोल दुकान पर लग रही लंबी कतार, बढ़ रही कोरोना संक्रमण की आशंका
 

इंदौरJun 06, 2020 / 11:00 am

Uttam Rathore

राशन लेने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग

राशन लेने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग

इंदौर. राशन लेने के दौरान कंट्रोल दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करते हुए लंबी कतार लग रही और भीड़ जमा हो रही है। इससे कोरोना संक्रमण की आशंका बढ़ रही है।

रामानंद नगर की कंट्रोल दुकान पर राशन लेने के लिए बड़ी भारी भीड़ जमा हुई। राशन लेने के चक्कर में लोग सोशल डिस्टेंसिंग भूल गए। कई लोगों ने तो मास्क ही नहीं लगा रखे थे। कंट्रोल दुकान का संचालन करने वाले जिम्मेदारों ने भी राशन देने से पहले डिस्टेंसिंग के सर्कल नहीं बनाए। लोग कतार बनाकर पास-पास खड़े रहे। मौके पर पुलिस का जवान भी मौजूद था, जिसने भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करवाया। भीड़ को देखकर रामनंद नगर के रहवासियों में कोरोना फैलने का डर बैठ गया है। इसके चलते उन्होंने कंट्रोल दुकान संचालक को सोशल डिस्टेंसिंग रखने और बिना मास्क वाले को राशन न देने की चेतावानी दी है। साथ ही मामले की शिकायत जिला प्रशासन के अफसरों से भी की जा रही है।

Home / Indore / राशन लेने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग भूले लोग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो