scriptdead cockroach found in railway food train vendor angry on complaint | रेलवे की गंभीर लापरवाही : खाने में निकला मरा हुआ कॉकरोच, शिकायत की तो नाराज हो गया वेंडर | Patrika News

रेलवे की गंभीर लापरवाही : खाने में निकला मरा हुआ कॉकरोच, शिकायत की तो नाराज हो गया वेंडर

locationइंदौरPublished: May 30, 2023 05:50:43 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

ट्रेन में ऑर्डर की गई सील्ड थाली खालने पर परिवार हैरान रह गया। क्योंकि, वेंडर द्वारा परोसी गई थाली की दाल में मरी हुई कॉकरोच तेर रही थी।

News
रेलवे की गंभीर लापरवाही : खाने में निकला मरा हुआ कॉकरोच, शिकायत की तो नाराज हो गया वेंडर

गुजरात से सोमनाथ दर्शन कर लौट रहे मध्य प्रदेश के इंदौर में रहने वाले एक परिवार को ट्रेन में लंच ऑर्डर करना मुसीबत बन गया। जैसे ही उन्होंने ऑर्डर की गई थाली खाने के लिए खोली तो वो हैरान रह गए। दरअसल, रेलवे की ओर से ट्रेन में परोसी गई सील्ड थाली की दाल में मरा हुआ कॉकरोच निकला। इसपर परिवार ने तत्काल ही थाली की कुछ तस्वीरें लेकर रेलवे की ऑनलाइन कस्टमर केयर सेवा पर शिकायत दर्ज कराई। घटना के बाद संबंधित बर्थ पर पहुंचे वेंडर परिवार से कॉकरोच वाली थाली तो ले गए पर उसका पेमेंट लौटाने से इंकार कर दिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.