scriptआर्मी सोल्जर ने ब्लैकमेल कर महिला को होटल में बुलाया,रेप कर प्राइवेट पार्ट में डाला गिलास | Disgusting act of Army soldier blackmailed a woman raped her in a hotel and inserted a glass in private part | Patrika News
इंदौर

आर्मी सोल्जर ने ब्लैकमेल कर महिला को होटल में बुलाया,रेप कर प्राइवेट पार्ट में डाला गिलास

Disgusting act of Army soldier: यूपी का रहने वाला है आरोपी, असम में आर्मी में नायक के पद पर है पदस्थ, अश्लील वीडियो बनाकर महिला को होटल में मिलने बुलाया था…।

इंदौरSep 14, 2024 / 07:07 pm

Shailendra Sharma

Indore News
Disgusting act of Army soldier: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक बार फिर एक महिला के साथ हैवानियत का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आरोपी आर्मी का सोल्जर है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने महिला को अपनी हवस का शिकार बनाने के बाद उसके साथ हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए उसके प्राइवेट पार्ट में गिलास डाल दिया। दर्द से कराहती महिला किसी तरह पुलिस थाने पहुंची और अपनी आपबीती बताई जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़ित महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला दर्द से कराहती हुई काफी तकलीफ में महिला थाने आई थी। जिसने पुलिस को बताया कि उसके साथ संजय यादव नाम के शख्स ने होटल में रेप किया और फिर उसके प्राइवेट पार्ट में गिलास डाला। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि संजय यादव के पास उसका एक वीडियो है जिसे वायरल करने की धमकी देकर आरोपी ने उसे होटल में बुलाया था और वहां पर हैवानियत की।
यह भी पढ़ें

ससुर की करतूत बताई तो पति-सास बोले-‘यह तो चलता है बहू का फर्ज है ससुर की सेवा करे..’


पुलिस ने बताया कि आरोपी संजय यादव यूपी के इटावा का रहने वाला है और वर्तमान में असम में सेना में नायक के पद पर पदस्थ है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पता चला है कि करीब डेढ़-दो साल पहले मऊ आर्मी केंटीन में महिला व आरोपी की पहचान हुई थी और फिर दोनों में दोस्ती हो गई और आरोपी पीड़ित महिला के घर आने जाने लगा। इसी दौरान एक दिन आरोपी ने महिला का नहाते वक्त अश्लील वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगा। होटल में बुलाकर हैवानियत करने के बाद आरोपी ने महिला से पैसों की डिमांड की थी और पीड़िता एटीएम से पैसा निकालने की बात कहकर उसके चंगुल से भागी और पुलिस थाने पहुंच गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है।

Hindi News / Indore / आर्मी सोल्जर ने ब्लैकमेल कर महिला को होटल में बुलाया,रेप कर प्राइवेट पार्ट में डाला गिलास

ट्रेंडिंग वीडियो