ससुर की करतूत बताई तो पति-सास बोले-‘यह तो चलता है बहू का फर्ज है ससुर की सेवा करे..’
पुलिस ने बताया कि आरोपी संजय यादव यूपी के इटावा का रहने वाला है और वर्तमान में असम में सेना में नायक के पद पर पदस्थ है जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पता चला है कि करीब डेढ़-दो साल पहले मऊ आर्मी केंटीन में महिला व आरोपी की पहचान हुई थी और फिर दोनों में दोस्ती हो गई और आरोपी पीड़ित महिला के घर आने जाने लगा। इसी दौरान एक दिन आरोपी ने महिला का नहाते वक्त अश्लील वीडियो बना लिया और उसे ब्लैकमेल करने लगा। होटल में बुलाकर हैवानियत करने के बाद आरोपी ने महिला से पैसों की डिमांड की थी और पीड़िता एटीएम से पैसा निकालने की बात कहकर उसके चंगुल से भागी और पुलिस थाने पहुंच गई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी संजय यादव को गिरफ्तार कर लिया है।