scriptकामचोरी ऐसी कि स्टेशन पर ही लगा दी आग | Fire at Indore railway station | Patrika News
इंदौर

कामचोरी ऐसी कि स्टेशन पर ही लगा दी आग

प्लेटफॉर्म नंबर चार के पास वीआईपी पार्किंग की घटना
 

इंदौरOct 17, 2018 / 11:01 am

Sanjay Rajak

indore

कामचोरी ऐसी कि स्टेशन पर ही लगा दी आग

इंदौर. न्यूज टुडे.

इंदौर रेलवे स्टेशन पर रेल अफसरों की कामचोरी हादसों को दावत दे रही है। दरअसल सोमवार दोपहर प्लेटफॉर्म नंबर चार के पास वीआईपी पार्किंग में लकड़ी और कचरे का ढेर लगा हुआ है। एक रेल अफसर ने यहां काम रही निजी एजेंसी के कर्मचारियों को कचरा जलाने के लिए कह दिया। जैसे ही कचरे में आग लगाई तो तेज लपटें और धुंआ ऊपर तक उठने लगा। खैरियत रही कि कुछ ही देर में आग की लपटें कम हो गईं और हवा भी थम गई। अगर हवा का रूख प्लेटफॉर्म की ओर होता और एक भी चिंगारी वहां पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था। रतलाम मंडल के पीआरओ जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि किसी भी तरह का कचरा स्टेशन परिसर में नहीं जलाया जा सकता है। इससे दुर्घटना हो सकती है। कचरा निपटान के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। इस मामले में वरिष्ठ अफसरों को जानकारी दी जा रही है, दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।
निगम उठाता है कचरा

इंदौर स्टेशन पर एकत्र होने वाले कचरे को पार्सल कार्यालय के पास में डम्प किया जाता है। यहां इस कचरे को नगर निगम द्वारा उठा लिया जाता है और ट्रेचिंग ग्राउंड भेजा जाता है।

Home / Indore / कामचोरी ऐसी कि स्टेशन पर ही लगा दी आग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो