scriptअब तक के रिकॉर्ड में कई गुना सस्ता हुआ सोना, यहां पर जानें अलग-अलग शहरों के रेट | Gold and silver rates fall sharply, know today's rate | Patrika News
इंदौर

अब तक के रिकॉर्ड में कई गुना सस्ता हुआ सोना, यहां पर जानें अलग-अलग शहरों के रेट

-679 रुपये गिरा सोना- चांदी में 1,847 रुपये की जोरदार गिरावट

इंदौरMar 03, 2021 / 12:13 pm

Ashtha Awasthi

gold_01_6465343-m.jpg

Gold and silver

इंदौर। बीते कई दिनों से लगातार सोने का भाव (Gold price) में गिरावट आ रही है। मंगलवार को सोने-चांदी में के भावों (Sone ka bhav) में गिरावट आते हुए देखी गई। हफ्ते की शुरुआत में ट्रेडिंग में कुछ मजबूती दिखी थी, लेकिन अब सोने में बड़ी गिरावट (Gold price today) आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख और रुपये के मूल्य में सुधार दर्ज होने के कारण दिल्ली में मंगलवार को सोने का भाव 679 रुपये की गिरावट के साथ 44,760 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

03_6678390_835x547-m.png

गिर गए हैं रेट

बात अगर इंदौर शहर की करें तो यहां पर लगातार सराफा बाजार में चहल-पहल देखी जा रही है। इसका कारण सोने के रेट में आई गिरावट है। आज यानी 3 मार्च को शहर में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 47050.00 प्रति 10 ग्राम है। वहीं चांदी का भाव 72070.00 प्रति किलो है।

जानें अलग-अलग शहरों के रेट

मुंबई सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने के रेट 46350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोले जा रहे हैं, जबकि 22 कैरेट सोने के रेट 42,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर हैं। दिल्ली में 24 कैरेट सोना 48,270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, जबकि 22 कैरेट सोने के रेट 44,410 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बोला जा रहा है। कोलकाता में 24 कैरेट सोने के रेट 47,330 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, जबकि 22 कैरेट सोने के रेट 44,630 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7znfjv

Home / Indore / अब तक के रिकॉर्ड में कई गुना सस्ता हुआ सोना, यहां पर जानें अलग-अलग शहरों के रेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो