इंदौर

बाजारों में बढ़ती भीड़ को रोकने के लिए जारी किया नया आदेश

प्रशासन कर्फ्यू को और सख्त कर रहा है, शनिवार-रविवार को नहीं मिलेंगे फल-सब्जी….

इंदौरMay 04, 2021 / 12:07 pm

Ashtha Awasthi

Grocery shops

इंदौर। जिले में कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए प्रशासन कर्फ्यू (coronavirus) को और सख्त कर रहा है। अब शहर के सभी बाजार, निजी किराना व राशन की दुकानें (थोक व खेरची दोनों) सप्ताह में सिर्फ दो दिन सोमवार व गुरुवार को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक खुली रहेंगी। शेष दिनों में ये दुकानें व बिग बाजार, सहित अन्य सभी माल आदि बंद रहेंगे।
MUST READ: अब घर-घर जाकर फ्री में होगा ‘कोरोना टेस्ट’, 1 घंटे में मिलेगी रिपोर्ट

 

 

वहीं दूध वितरण की व्यवस्था प्रतिदिन और फल व सब्जी की बिक्री सोमवार से शुक्रवार तक 12 बजे तक चलित ठेलों से जारी रहेगी। बाजारों में बढ़ती भीड़ पर रोक लगाने के उद्देश्य से कलेक्टर मनीष सिंह ने कोरोना कर्फ्यू आदेश में यह संशोधन किया है। सरकारी राशन की दुकानें खुली रहेंगी। दवा दुकानों और उद्योगों के कामकाज पर ये प्रतिबंध लागू नहीं होंगे।

ये समय ध्यान रखें

-दूध वितरण: प्रतिदिन सुबह 6 से 10 व शाम 5 से 7

-सब्जी-फल: सोमवार से शुक्रवार सुबह 6 से 12 बजे तक

-किराना दुकानें सोमवार व गुरुवार सुबह 6 से शाम 5 बजे तक ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार-शुक्रवार को खुली रहेंगी।

ये हैं नए बदलाव

-टिफिन सर्विसेस चालू रहेंगी। मेस के कर्मचारी आ-जा सकेंगे।
-होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को भोजन देने के लिए आने-जाने वालों को छूट रहेगी।
-वैवाहिक कार्यक्रम प्रतिबंधित हैं।
– अभिभाषकों व कोर्ट कर्मचारियों को शहरी क्षेत्र में एडीएम व ग्रामीण क्षेत्रों में एसडीएम पास जारी करेंगे।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.