इंदौर

Horrific Accident Video : स्कूटी सवार महिला को रौंदकर फरार हुई कार, विचलित कर देगी घटना

Car and Scooty horrific accident : कार ने स्कूटी सवार महिला को रौंदा। दूसरे दिन घटना का विचलित कर देने वाला CCTV आया सामने। गंभीर हालत में स्कूटी सवार महिला का अस्पताल में चल रहा इलाज। अब कार चालक की तलाश में जुटी पुलिस।

इंदौरMay 03, 2024 / 02:33 pm

Faiz

Car and Scooty horrific accident : मध्य प्रदेश की आर्थिक नगरी इंदौर में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी ताजा बानगी देखने को मिली शहर के कनाडिया थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले संचार नगर में, जहां एक बेलगाम दौड़ती कार ( High Speed Car ) के चालक ने स्कूटी चालक महिला को रौंद दिया। हालांकि, ये घटना 1 मई की बताई जा रही है, लेकिन अब इस मामले में घटना का रौंगटे खड़े कर देने वाला सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।
ये दर्दनाक सड़क दुर्घटना मौके के नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे ( CCTV Footage ) में कैद हो गई है। सामने आए वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि मोड़ पर एक अनकंट्रोल कार दूसरी तरफ से आ रही स्कूटी सवार महिला से टकराई। बावजूद इसके कार चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और कार मोड़ने के बजाए महिला को टक्कर मारते हुए सीधे सामने खड़ी कार में जा टकराई। चालक ने कार महिला पर चढ़ा दी थी। फिर गाड़ी रोकने के बजाए रिवर्स लेकर मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे रोकने का प्रयास भी किया, लेकिन वो तेजी से कार दौड़ाते हुए मौके से फरार हो गया।
यह भी पढ़ें- Shivraj Singh chouhan angry: शिवराज सिंह चौहान के भाषण के बीच TI ने बंद कर दिया माइक, मच गया बवाल, देखें वीडियो

रौंगटे खड़े कर देगा ये VIDEO

घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास मौजूद दौड़कर हादसे का शिकार महिला के पास पहुंचे, लेकिन उसकी हालत काफी गंभीर थी। आन फानन में महिला को अस्पताल भर्ती करा दिया गया है, जहां अब भी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। इधर, पुलिस ने पूरे मामले में महिला के बयान के आदार पर केस दर्ज कर लिया है। अब सामने आए इसी सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आरोपी कार चालक को ढूंढ रही है।

Hindi News / Indore / Horrific Accident Video : स्कूटी सवार महिला को रौंदकर फरार हुई कार, विचलित कर देगी घटना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.