9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्चस्व को लेकर थी लड़ाई, 9 आरोपियों ने किया चाकू से जानलेवा, इनमें 8 नाबालिग

हीरा नगर में हत्या का मामला, आरोपियों में आठ नाबालिग शामिल

less than 1 minute read
Google source verification
वर्चस्व को लेकर थी लड़ाई, 9 आरोपियों ने किया चाकू से जानलेवा, इनमें 8 नाबालिग

वर्चस्व को लेकर थी लड़ाई, 9 आरोपियों ने किया चाकू से जानलेवा, इनमें 8 नाबालिग

इंदौर. हीरा नगर में युवक की हत्या व साथी पर जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से 8 नाबालिग है। आपसी वर्चस्व की लड़ाई को लेकर काफी समय से दोनो पक्षों में तनातनी चल रही थी। दोनो पक्ष आमने सामने हुए तो हमला कर दिया गया।

हीरा नगर टीआई राजीव भदौरिया ने बताया कि बुधवार रात आदिनाथ नगर में शुभम पिता राजू (19) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। उस पर करीब 8 वार किए। बीच बचाव में साथी अमन पिता आतिश पर भी वार किए गए। मामले में देर रात पुलिस ने मुख्य आरोपी बल्लू उर्फ करण तोमर (19) निवासी गौरी नगर व 8 नाबालिगो को गिरफ्तार किया। शुभम, अमन व साथियों का अपना गु्रप है। वही बल्लू भी अपने गु्रप के साथ रहता है। आपसी वर्चस्व को लेकर उनके बीच तनातनी कई महीनो से चल रही है। इनके बीच कई भी मारपीट भी हो चुकी है। घटना वाली रात अमन अपने घर के बाहर शुभम से बात कर रहा था। इनका एक साथी और भी था। साथी ने बल्लू के भाई के साथ मारपीट की थी। उसे देखकर बदला लेने के लिए बल्लू पहुंचा था। वह तो मौके से भाग निकला तब शुभम व अमन उनके हाथ लग गए। पहले शुभम पर हमला किया गया। उसे बचाने में अमन भी घायल हुआ। शुभम मेले में झूले लगाता है। घटना में शामिल 6 आरोपियों के पास चाकू थे। बल्लू को होली पर भी हीरा नगर पुलिस ने चाकू के साथ घूमते हुए पकड़ा था। उस पर और भी केस दर्ज है। आरोपियों से हीरा नगर पुलिस पूछताछ कर रही है। शुक्रवार को पुलिस उन्हें कोर्ट में पेश करेंगी।