9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेब में मिले बिजली बिल से घर पहुंची पुलिस, परिजन को बताई घटना तो हो गए रौंगटे खड़े

लसूडिय़ा इलाके का मामला, बिजली बिल से हुई व्यापारी की पहचान

less than 1 minute read
Google source verification
जेब में मिले बिजली बिल से घर पहुंची पुलिस, परिजन को बताई घटना तो हो गए रौंगटे खड़े

जेब में मिले बिजली बिल से घर पहुंची पुलिस, परिजन को बताई घटना तो हो गए रौंगटे खड़े

इंदौर. बायपास पर सडक़ हादसे में कपड़ा व्यापारी की मौत हो गई। उसकी जेब में मिले बिजली बिल से पुलिस घर पहुंची तो वह किसी और का था। बाद में इलाके में उसका फोटो दिखाकर पहचान की गई। घर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोग तलाश में जुटे थे।

लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि बायपास पर लहूलुहान हालत में एक व्यक्ति का शव मिला। उसे 108 एम्बुलेंस से एमवाय अस्पताल भेजा गया। जांचकर्ता एएसआई एसएन दुबे ने बताया कि उसकी जेब में बिजली का बिल मिला जो अनिल अहीरे निवासी कबीटखेडी के नाम पर था। 108 एम्बुलेंस स्टॉफ ने एमवाय में मृतक का नाम अनिल ही लिखा दिया। शुक्रवार को जब पुलिस पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंची तो परिवार का कोई वहां मौजूद नहीं था। इस पर पुलिस अनिल के घर पहुंची। वहां गई तो पता चला एक साल पहले अनिल अपना मकान बेच चुका है। वहां रहने वाले परिवार को जब मृतक का फोटो दिखाया तो उन्होंने पहचान लिया। मृतक का नाम शरण कुमार राय (45) है। परिवार मूलत रायसेन का रहने वाला है। शरण कपड़ा व्यापारी थे। गुरुवार रात घर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोग तलाश में लगे थे। स्थानीय थाने पर भी उनकी जानकारी दी थी। परिवार में पत्नी, एक बेटा व एक बेटी है। परिवार को जब उनकी मौत की जानकारी लगी तो वे बेसुध हो गए। उन्हें नहीं पता कि बायपास पर वे कहां गए थे। शुक्रवार को एमवाय अस्पताल में उनका पोस्टमॉर्टम हुआ। परिवार के लोग शव को रायसेन ले गए। अभी पता नहीं चल पाया है कि उनकी बाइक को किस गाड़ी ने टक्कर मारी। लसूडिय़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की है।