
5 शहरो के 15 सीनियर सिटीजन को दिया धोखा, इस तरह झांसे में लेकर करते वारदात
इंदौर. बुर्जुगो के घुटने का इलाज के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह ने इंदौर सहित पांच शहरो के 15 लोगो ने शिकायत की है। इनसे पता चला कि जिस गिरोह को पकड़ा उसी तरह के दो गिरोह और सक्रिय है। ठगी होने के बाद भी बुर्जुगो ने अपने परिवार को घटना नहीं बताई।
तिलक नगर पुलिस ने घुटने का दर्द ठीक करने का झांसा देकर तरुण अग्रवाल से ठगी करने वाले डॉ. हमीद अंसारी उर्फ मो. रंजीत, दीपक शर्मा उर्फ मो. अली. सफरु²ीन खान, सलमान शेख को पकड़ा था। डॉ. हमीद अंसारी के नाम से इलाज का झांसा देकर गिरोह ठगी करता। टीआई धर्मेंद्र शिवहरे ने बताया मामला सामने आने के बाद तिलक नगर पुलिस से इंदौर, भोपाल, जबलपुर, शिवपुरी, ग्वालियर के करीब 15 बुर्जुगो ने संपर्क किया। उन्होंने बताया कि इसी गिरोह ने उनसे घुटने का दर्द ठीक करने के बहाने ठगी की है। करीब 20 लाख रुपए गिरोह ऐंठ चुका है। बुर्जुगो ने ठगा जाने के बाद परिवार को लोगो को भी इस बारें में नहीं बताया। पुलिस ने जब उन्हें अपने स्थानीय थाने पर शिकायत करने को कहां तो उन्होंने ये कहते हुए मना कर दिया कि परिजन उन पर नाराज होंगे।
ये भी पता चला कि तीन गिरोह इस तरह से बुर्जुगो से ठगी कर रहे है।
डॉ. हमीद अंसारी के नाम से चल रहे गिरोह को पुलिस ने पकड़ लिया। जबकि डॉ. मलिक के नाम से दो गिरोह और ठगी कर रहे है। ये लोग 60-65 वर्ष को बुर्जुगो को निशाना बनाते। रैकी करने के बाद बुर्जुगो से मोबाइल नंबर लेकर उनके घर जाते है। पहले इलाज के नाम पर लाखो रुपए ऐंठ लेते है। बाद में दवाई के नाम पर भी पैसा ऐंठने का प्रयास करते है। तिलक नगर के बाद परदेशीपुरा पुलिस ने भी एक केस दर्ज किया है। जांच में पीडि़तो का आकड़ा और बढ़ सकता है। पूरे प्रदेश में ये गिरोह इस तरह की वारदातो को अंजाम दे रहे है।
Published on:
15 Mar 2020 06:30 am
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
