scriptजीवन में कम न हो प्रेम और शेयरिंग | Indore Motivational Speech by Gurmeet narang | Patrika News
इंदौर

जीवन में कम न हो प्रेम और शेयरिंग

डॉ. गुरमीत नारंग का हैपीनेस पर व्याख्यान

इंदौरMay 10, 2018 / 01:32 pm

अर्जुन रिछारिया

Indore
इंदौर. घर छोटा हो तो चलेगा, एक गाड़ी कम हो तो चलेगी, आलमारी में दो शर्ट कम हों तब भी कोई बात नहीं, लेकिन जीवन में प्रेम और शेयरिंग कभी कम नहीं होना चाहिए। यह बात डॉ. गुरुमीत नारंग ने इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स में एक कॉर्पोरेट हाउस में युवा उद्यमियों को संबोधित करते हुए कही। डाइ रिच ऑर लिव रिच: रियल रिचनेस ऑफ लाइफ टॉपिक पर उन्होंने कहा, युवावस्था में ही सोच लेना चाहिए कि हम अमीर होकर मरना चाहते हैं या जीवन को परिपूर्ण बनाकर इस संसार से विदा होना चाहते हैं। आज हम जिस दौड़ में हैं वो हमें डाइ रिच ही करेगी, जिंदगी में असली रिचनेस नहीं लाएगी। डॉ. नारंग ने कहा, इस संसार में जिंदा रहने के लिए पैसा कमाना जरूरी है। जितना चाहे पैसा कमाएं, पर उसका स्रोत सही हो, वह जीवन में स्ट्रेस न बढ़ाए, आपके महत्वपूर्ण समय को किल न कर दे जो आप अपनों के साथ व्यतीत करना चाहते हो। जो लोग भौतिक संसार को आदर्श मानकर जीवन जीते हैं वे डाइ रिच की कैटेगरी में आते हैं और जो आंतरिक संसार को तवज्जो देते हुए जीवन जीते हैं लिव रिच वाला जीवन जीते हैं। संतुलन बनाकर जीवन जीना ही लाइफ की असली रिचनेस है।
Indore
मैचिंग ड्रेसेस में पहुंचीं मदर्स-डाटर्स, गेम्स में दिखाई बॉन्डिंग
इंदौर. माहेश्वरी सखी संगठन संयोगितागंज ने मदर्स-डे पर मी एंड मम्मी इवेंट ऑर्गेनाइज किया। मदर्स और डॉटर्स मैचिंग ड्रेसेस में पहुंचीं। ब्लाइंड फोल्ड गेम खेला में डाटर्स की आंखों पर पट्टी बांधकर मम्मी को फीलिंग्स के जरिए पहचानना था। मदर्स की बॉन्डिंग से जुड़े क्विज खेली। कुछ मदर्स ने सही जवाब दिए तो कुछ ने गलत। प्रेसीडेंट दीप्ति मूंदड़ा, सचिव सोनल लाहोटी ने बताया, ओवरऑल बेस्ट मदर एंड किड अवॉर्ड चंदना और स्वर्मिन बाहेती व पल्लवी और गौरी सोमानी ने जीता। इवेंट की संयोजक अंशिका मंदोरा और रितु तपाडिय़ा थीं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो