इंदौर

Rang Panchami पर इंदौर की गेर में जाने से पहले जाने ये दिशा निर्देश, नहीं होंगे परेशान

ट्रैफिक पुलिस ने कई मार्गों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है। साथ ही कुछ के लिए डायवर्शन प्लान जारी किया है।

इंदौरMar 29, 2024 / 11:52 am

Faiz

Rang Panchami पर इंदौर की गेर में जाने से पहले जाने ये दिशा निर्देश, नहीं होंगे परेशान

मध्य प्रदेश के इंदौर में रंगपंचमी पर चलने वाली गेर को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने प्रतिबंधित मार्ग और डायवर्शन प्लान जारी किया है। डीसीपी अरविंद तिवारी ने बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन के निर्देश पुलिसकर्मियों को दिए हैं। सभी ड्यूटी पाइंट पर क्रेन, डायवर्शन पाइंट पर बैरिकेड्स व स्टॉपर्स रखे जाएंगे। क्यूआरटी टीम अनाउंस कर वीडियोग्राफी करेगी।

 

इस ओर जाना वाहनों के लिए प्रतिबंधित

– हेमिल्टन रोड, फ्रूट मार्केट से राजबाड़ा की ओर, इमली बाजार से राजबाड़ा, बड़वाली चौकी से गौराकुंड, यशवंत रोड से आड़ा बाजार और वहां से राजबाड़ा।
– राम लक्ष्मण बाजार से पीपली बाजार की तरफ, नृसिंह बाजार से शीतलामाता बाजार, मालगंज से लोहारपट्टी, अंतिम चौराहे से लोहार पट्टी।
– जवाहर मार्ग से सराफा, बजाज खाना चौक, बर्तन बाजार गली, निहालपुरा की गलियां।
– गेर मार्ग पर सभी वाहनों की पार्किंग 30 मार्च की सुबह सात बजे से प्रतिबंधित है। इस क्षेत्र के रहवासी अपने वाहन सुभाष चौक पार्किंग, बजाज खाना चौक पार्किंग में रखें।
– जवाहर मार्ग, राजबाड़ा क्षेत्र में सिटी बसें व अन्य लोडिंग वाहन प्रतिबंधित हैं।

 

यह भी पढ़ें- Bhojshala ASI Survey : भोजशाला सर्वे का 8वां दिन, आज नमाज का दिन इसलिए सुबह 6 बजे पहुंची टीम


यहां से बस-कार जा सकेगी

सिटी बस, दोपहिया, चार पहिया वाहन मृगनयनी, सुभाष मार्ग, गंगवाल बस स्टैंड, महू नाका चौराहा, पलसीकर चौराहा, टॉवर चौराहा, भंवरकुआं से आना-जाना कर सकते हैं।


यहां बने डायवर्शन पाइंट

– बड़ा गणपति से कृष्णपुरा छत्री तक, नंदलालपुरा से राज मोहल्ला तक, राजबाडा के आसपास पीपली बाजार, सराफा, बर्तन बाजार, इमाम बाड़ा, कपड़ा मार्केट आदि स्थानों पर वाहनों का आवागमन और पार्किंग प्रतिबंधित है।

– मृगनयनी चौराहा से राज मोहल्ला-कलेक्टोरेट की ओर जाने वाले वाहन फ्रूट मार्केट से नंदलालपुरा, संजय सेतु रिवर के किनारे से जा सकेंगे।

– हरसिद्धी मंदिर से मच्छी बाजार चौराहा, यशवंत रोड होकर जवाहर मार्ग जाने वाले वाहन मच्छी बाजार चौराहे से कड़ाव घाट, दरगाह चौराहा, बियाबानी चौराहा, गंगवाल बस स्टैंड चौराहा से आगे जा सकेंगे।

– नृसिंह बाजार से होकर सुभाष मार्ग, मरीमाता चौराहा जाने वाले वाहन चालक दरगाह चौराहा से बियाबानी, गंगवाल चौराहा, राज मोहल्ला, बड़ा गणपति, सुभाष मार्ग होकर आगे जा सकेंगे।

– बड़ा गणपति चौराहा से राजबाड़ा होकर आगे जाने वाले वाहनों के लिए एमजी रोड से राजबाड़ा जाना प्रतिबंधित है। ऐसे वाहन चालक बड़ा गणपति से सुभाष मार्ग, जिंसी, इमली बाजार, रामबाग होकर जा सकेंगे।

– इमली बाजार या रामबाग चौराहा से राजबाड़ा की ओर जाने वाले वाहन चालकों के लिए राजबाड़ा की ओर जाना प्रतिबंधित रहेगा। ऐसे वाहन चालक सुभाष मार्ग का उपयोग कर आ-जा सकेंगे। जो वाहन चालक गेर में शामिल होना चाहते हैं, वे नगर निगम कार्यालय के पास बहुमंजिला पार्किंग में वाहन पार्क कर सकेंगे।

– कलेक्टोरेट चौराहा से हरसिद्धी मच्छी बाजार होकर गेर में शामिल होने वाले अपने वाहन हरसिद्धी मंदिर के पास पार्क कर सकेंगे।

– पटेल ब्रिज, रानीपुरा से आकर गेर में शामिल होने वाले वाहन संजय सेतु पार्किंग में पार्क होंगे।

– सिटी बसें संजय सेतु से मृगनयनी, नगर निगम, रामबाग, इमली बाजार, जिंसी, बड़ा गणपति होकर एयरपोर्ट, गंगवाल बस स्टैंड, भंवरकुआं की तरफ जा रही हैं।

– अग्रसेन चौराहा, सपना-संगीता रोड, भंवरकुआं चौराहा से राजबाडा की ओर जाने वाली सिटी बसें हरिसिद्धी तक ही आ सकेंगी। सिटी बसें हरिसिद्धी से वापस पलसीकर होकर जा रही है।

– बसें नगर निगम चौराहे से शिवालय, मरीमाता चौराहा से उज्जैन की ओर तथा महेश गार्ड लाइन, किला मैदान रोड होकर एयरपोर्ट की ओर आ-जा रही हैं।

– धार तरफ से आकर एबी रोड, पलासिया की ओर जाने वाले वाहन गंगवाल बस स्टैंड, महू नाका, कलेक्टोरेट के सामने से पलसीकर चौराहा, टॉवर चौराहा, भंवरकुआं तथा अग्रसेन चौराहा की ओर आना-जाना कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें- आचार संहिता और कॉलेज में एग्जाम के दिन ABVP ने कैंपस में जमकर खेली होली, फुल वॉल्यूम में बजा डीजे


जरूरी जानकारी

ये डायवर्शन प्लान सुबह 7 बजे से पूरे शहर में प्रभावी कर दिया गया है। जो शहर में गेर के समापन तक जारी रहेगा।


यहां भी वाहन पार्किंग

गेर में शामिल होने वालों के लिए मृगनयनी चौराहा स्थित शिवाजी मार्केट पार्किंग स्थल, संजय सेतु रिवर साइड पार्किंग, मच्छी बाजार पर नई रोड, हरसिद्धी मंदिर के पास, मालगंज सब्जी मंडी में वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गई है। प्रशासनिक वाहनों की पार्किंग संजय सेतु से नंदलालपुरा होकर फ्रूट मार्केट स्थित नई पार्किंग में की गई है।

Home / Indore / Rang Panchami पर इंदौर की गेर में जाने से पहले जाने ये दिशा निर्देश, नहीं होंगे परेशान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.