scriptवोटिंग की सूचना देने का यहां अनोखा तरीका | LOKSABHA ELECTION-Here's a unique way to inform voting | Patrika News
इंदौर

वोटिंग की सूचना देने का यहां अनोखा तरीका

पहाड़ पर चढक़र देते है सूचनाकोई ऊंचे टीले पर चढक़र देगा वोटिंग की जानकारी तो कोई बाइक से बार-बार करेगा आना जाना
 

इंदौरMay 17, 2019 / 08:51 pm

अभिषेक वर्मा

loksabha voting news

वोटिंग की सूचना देने का यहां अनोखा तरीका

-चोरल पंचायत क्षेत्र के करीब आठ मतदान केंद्रों पर मोबाइल नेटवर्क नहीं होने से स्टाफ को करना पड़ेगा जतन, मोबाइल नेटवर्क में आकर देना होगी हर दो घंटे में जानकारी
डॉ. आंबेडकरनगर(महू). महू तहसील के ३०२ मतदान केंद्रों में से करीब आठ केंद्र को शेड एरिया में रखा गया। यानी जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलते। अब ऐसे केंद्रों पर हर दो घंटे में वोटिंग की जानकारी अपडेट करने के लिए एक रनर नियुक्त किया है, जिसमें से कोई आसपास के टीले पर चढक़र या मोबाइल रेंज में आने के लिए कोई बाइक से दो से तीन किमी का बार-बार चक्कर काटकर कंट्रोल रूम तक मोबाइल से जानकारी पहुंचाएगा।
चोरल क्षेत्र की सेंडल, कुलथाना व राजपुरा पंचायत के अधिकांश क्षेत्र मोबाइल नेटवर्क की पहुंच से दूर हैं। या यहां मोबाइल नेटवर्क आता-जाता रहता है। मोबाइल कवरेज नहीं होने से चुनाव में भी प्रशासन को यहां समस्याओं का सामना करना पड़ता है। खासकर मतदान के प्रतिशत की लागतार जानकारी लेने में दिक्कत आती है। जिसे लेकर प्रशासन की ओर से इन क्षेत्रों के करीब आठ मतदान केंद्रों पर रनर नियुक्तहुए हैं। जिनका काम रहेगा कि हर दो घंटे बाद मोबाइल नेटवर्क कवरेज में आकर कंट्रोल रूप तक मतदान प्रतिशत को अपडेट करना। जिसमें दो-तीन केंद्र ऐसे हैं, जहां २०० से ३०० मीटर दूर टीले पर मोबाइल नेटवर्क मिल जाते हैं और संबंधित रनर भी टीले पर पहुंचकर जानकारी अपडेट करेगा। दो-तीन केंद्र ऐसे हैं, जहां से दो से तीन किमी दूर मोबाइल नेटवर्क मिलते हैं। ऐसे में रनर बाइक पर सवार होकर हर दो घंटे में आना-जाना करेगा।
पता है कहां नेटवर्क मिलता है, कहां नहीं
रनर की जिम्मेदारी पंचायत सचिवों व ग्राम रोजगार सहायकों को सौंपी गई। जिन्हें पता है कि गांव में मोबाइल नेटवर्क कहां मिलता है। चोरल क्षेत्र में नियुक्त एक रनर ने बताया, हमें सारे स्थान पता हैं, कि कहां नेटवर्क मिलता है और कहां नहीं। बीते विधानसभा चुनावों में भी यह जिम्मेदारी संभाली थी, इसलिए कोई दिक्कत नहीं है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो