scriptप्रधानमंत्री की मन की बात से लेकर सुषमा स्वराज के डांस तक सरल ने कई व्यंग ऐसे रखे | mushayara program in indore | Patrika News
इंदौर

प्रधानमंत्री की मन की बात से लेकर सुषमा स्वराज के डांस तक सरल ने कई व्यंग ऐसे रखे

वक्त ए रुखसते हमें इज्जत से सलामी देने डूबने लगे दरिया तो नजर आ जाना, अदबी कुनबा की महफिल में सजा चांदनी का फर्श

इंदौरDec 13, 2017 / 11:53 am

अर्जुन रिछारिया

munnawar rana

munnawar rana

इंदौर. कहानी जिंदगी की क्या सुनाए अहल-ए-महफिल को, शकर घुलती नहीं और खीर पक जाने को कहती है। मैं अपनी लडख़ड़ाहट से परेशान हूं, मगर पोती मेरी अंगुली पकडक़र दूर तक जाने को कहती है। तुम भी साबित हुए कमजोर मुनव्वर राणा, जिंदगी भी मांगी तो दवा से मांगी।
लडख़ड़ाते कदमों से मंच पर उतरे मुनव्वर राना ने मंगलवार रात फिर एक बार अपने काफिये के कफस में इंदौर की रूह को बांध लिया, लेकिन भावुक होकर वे अपने अश्कों को पलकों से न बांध सके। अदबी कुनबा ने मंगलवार रात विश्वविद्यालय सभागार में शब-ए-सुखन की ऐसी खुशनुमा सांझ सजाई, जिसमें ख्यात शौहरात सितारे लफ्जों के कासिद बनकर लोगों के दिलों तक नज्मों के संदेश पहुंचा रहे थे। मुनव्वर ने कहा, ‘मेरी मुट्ठी से ये बालू सरक जाने को कहती है, के अब ये जिंदगी मुझ से भी थक जाने को कहती है, जिसे हम ओढक़र निकले थे आगाज-ए-जवानी में वो चादर जिंदगी की अब मसक जाने को कहती है।’ ‘ऐसी वैसी जो खबर सुनो तो घर आ जाना, वक्त ए रुखसते हमें इज्जत से सलामी देने डूबने लगे दरिया तो नजर आ जाना। ’
मुशायरे की शमा जलते ही कौमी इत्तिहाद का परिचय देते हुए इंदौर के श्रेष्ठतम साहित्यकार प्रो. सरोज कुमार को तहजीबी संगम पुरस्कार 2017 से सम्मानित किया गया। प्रो. सरोज कुमार ने कहा कि कितनी अजानों को कितनी आरतियों के निकट लाएं कि टोटल कफ्र्यू में नहीं आए, ताकि नदियों में खून नहीं केवल पानी बह पाए। ये देश तहजीबों का देश है, लेकिन हिंदी और उर्दू जैसी जुड़वा बहनों को तोडऩे के लिए कई राजनीतिक डॉक्टर्स लगे हैं। गनीमत है वे अब तक साहित्य को अलग नहीं कर पाए हैं।
तेजाबी लहजे के मालिक शायर मुश्ताक अहमद ने अमीरी-गरीबी के भेद पर ज्यों ही शेर पढ़ा, ‘अजीब खेल है दुनिया में अहद-ए-दुनिया का, है उनका धूप मुकद्दर जो अब्र वाले हैं, किसी की कोठी यहां पर किसी की कुटिया है, मगर मकीन तो सारे कब्र वाले हैं’, दर्शक तालियां बजाने से खुद को रोक न सके।
इंतजार की इंतेहा के बाद भी जमे रहे
शायर राहत इंदौरी ने जनता का सबसे पसंदीदा शेर ‘कश्ती तेरा नसीब चमकदार कर दिया’ से दिल जीत लिया। अपने शायराना तसव्वुर से सुनने वालों को तसव्वुफ की ओर ले जाते शौहरात वसीम बरेलवी ने भी इंदौर की दिली गहराइयों को छुआ। शोख अंदाज के अशआर पढक़र मुजफ्फर हनफी ने महबूब की जुल्फों को कुरेदती हुई गजलें पेश की, जिसे सुनकर कई उम्रदराज दर्शकों को अपना समय याद आ गया। बड़े शायरों को सुनने के लिए जनता को घंटों प्रतीक्षा करना पड़ी, लेकिन लोग आखिर तक कुर्सियों पर जमे रहे।
पाखंड पर कसा तंज
‘ये तो नामुमकिन है कि उसको न देखें हम, मगर अपनी आंख तो फोड़ी जा सकती है, ये जो छोटे-छोटे से जो मिसरे हैं न, इसमें से एक उम्र निचोड़ी जा सकती है,’ नदीम शाद ने अपने इस मिसरे के हर लफ्ज में जैसे तबस्सुम घोल दिया। तारिक कमर ने शेर पढ़ा, ‘अगर दरवेश हो तो लुकमा-ए-तर की हवस क्यों है, कलंदर हो तो शाहों से किनारा क्यों नहीं करते।’
सरकार हम प्यासे बहुत हैं
‘बताएं आओ हम रुदाद-ए-सहरा बहुत है, हमारी भूख पर मत ध्यान दिजे, मगर सरकार हम प्यासे बहुत हैं’, अनवर जलालपुरी ने इन अल्फाजों के जज़्ब में सारे खित्ते को बांध लिया। तरन्नुम के प्रख्यात शायर अख्तर ने अपने शेर से राजनीति के ताने-बाने पर शब्द बाणों से हमला करते हुए शेर कुछ यूं पढ़ा- ‘वो अपने को बड़ा गिनने लगा है, अभी खुद भी जो गिनती में नहीं है, नईम अख्तर को भी मिलती वजारत मगर वो राजनीति में नहीं है।’ अख्तर ने अपनी अगली नज्म से भी खूब वाहवाही लूटी, जब उन्होंने कहा- ‘जहां तक मुझसे मतलब है जहान को वहीं तक मुझको पूछा जा रहा है, जमाने पर भरोसा करने वालों, भरोसे का जमाना जा रहा है।’
वे अपने बापू की बात कर रहे होंगे
नेताओं पर बेबाकी से अपनी बात रखने वाले संपत सरल ने कहा कि इंदौर के एक भाजपाई नेता ने बापू का स्वतंत्रता संग्राम में हाथ होने से सीधा इन्कार किया था, वो बताना भूल गए कि वे राष्ट्रपिता नहीं बल्कि अपने स्वयं के बापू की बात कह रहे थे। प्रधानमंत्री की मन की बात से लेकर सुषमा स्वराज के डांस तक सरल ने कई मंत्रियों को आड़े हाथों लिया। इंदौर की जनता उनके हर व्यंग्य पर दिल खोलकर ठहाके लगाती रही। कार्यक्रम में रेनेसां समूह के चेयरमैन स्वप्निल कोठारी, राजीव नेमा, कौटिल्य एकेडमी के चेयरमैन श्रीद्धांत जोशी, विधायक सुदर्शन गुप्ता अतिथि के रूप में मौजूद थे।

Home / Indore / प्रधानमंत्री की मन की बात से लेकर सुषमा स्वराज के डांस तक सरल ने कई व्यंग ऐसे रखे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो