script15 अगस्त को आजाद होंगे 244 कैदी, शासन ने माफ कर दी सजा | On August 15, 244 prisoners will be free | Patrika News
इंदौर

15 अगस्त को आजाद होंगे 244 कैदी, शासन ने माफ कर दी सजा

जेल प्रशासन ने कर ली है पूरी तैयारी…

इंदौरAug 13, 2020 / 04:37 pm

Ashtha Awasthi

photo6172338333791922776.jpg

15 अगस्त को होंगे आजाद 244 कैदी

भोपाल। मध्य प्रदेश में आने वाली 15 अगस्त को 244 कैदी को छोड़ दिया जाएगा। बता दें कि 14 से लेकर 20 वर्ष तक का कारावास काट चुके ये कैदी अब अपने घर जा सकेंगे। इन कैदियों को अच्छे आचरण के कारण रिहा कर दिया जाएगा। इस काम के लिए जेल प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। सभी कैदियों में कुछ कैदियों को उनके परिवार वाले लेने आएंगे वहीं जिन कैदियों को परिवार वाले लेने नहीं आएंगे उन्हें खुद जेल प्रशासन घर छोड़ने की तैयारी कर रहा है।

इस बारे में मध्य प्रदेश सरकार में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को इस बार प्रदेश की जेलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 244 बंदियों को रिहा किया जाएगा। कई सारे मापदंड़ों को देखने के बाद सरकार ने ये फैसला लिया है।

बता दें कि इन कैदियों में एक महिला और 243 पुरुष कैदी शामिल हैं। जेल अधीक्षक का कहना है कि हर साल की तरह इस साल भी अच्छे आचरण और तय मापदंडों को ध्यान में रखते कैदियों को रिहा किया जा रहा है। जितने भी कैदी अपने घर जा रहे हैं वे 14 साल से लेकर 20 साल कर की सजा को काट चुके हैं। इनके आचरण को देखते हुए शासन ने इनकी आगे की सजा को माफ कर दिया है।

Home / Indore / 15 अगस्त को आजाद होंगे 244 कैदी, शासन ने माफ कर दी सजा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो