scriptकहां तक पहुंच गई पीएम मोदी की निगाहें, झाड़ूवाले को दे दी ऐसी सलाह | pm modi advice to Street bender chaganlal on video confrencing | Patrika News
इंदौर

कहां तक पहुंच गई पीएम मोदी की निगाहें, झाड़ूवाले को दे दी ऐसी सलाह

सांवेर के हितग्राही से पीएम मोदी ने की बातचीत, प्लास्टिक बॉटल देखकर दी सलाह।

इंदौरSep 09, 2020 / 06:14 pm

Faiz

news

कहां तक पहुंच गई पीएम मोदी की निगाहें, झाड़ूवाले को दे दी ऐसी सलाह

इंदौर/ प्रधानमंत्री मोदी (PM modi) ने बुधवार को आज मध्य प्रदेश के उन स्ट्रीट बेंडर्स से रूबरू हुए, जिन्हें प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का लाभ मिला है। 20 जून 2020 से लागू हुई इस योजना के माध्यम से ‘रोज कमाने रोज खाने’ वाले गरीब लोगों को बैंकों के माध्यम से दस हज़ार रुपये आर्थिक सहायता दी गई, लॉकडाउन में जिनका रोज़गार मंद पड़ गया था।

 

 

पढ़ें ये खास खबर- कंगना के दफ्तर पर तोड़फोड़ से गर्माई सियासत, कांग्रेस ने महिला सम्मान पर पूछा सवाल तो करणी सेना ने किया प्रदर्शन



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी बातचीत का देखें वीडियो

 

//?feature=oembed

कुर्सी के नीचे पड़ी बोतल देख पीएम ने छगन को दी सलाह

मध्य प्रदेश में पीएम मोदी ने इंदौर के सांवेर, ग्वालियर और सांची के हितग्राहियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बातचीत की। इसी कड़ी में इंदौर के सांवेर स्थित रहने वाले एक झाड़ू व्यवसायी छगनलाल से बातचीत करते हुए पीएम ने इशारा देते हुए कहा कि, ‘आपकी कुर्सी के नीचे एक प्लास्टिक की बोतल रखी है, जिससे आप पानी पीते हैं।’

 

 

पढ़ें ये खास खबर- दल बदलने वाले सिंधिया समर्थक नेताओं की अब हो रही फजीहत, बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया आरोप


छगनलाल ने पीएम को दिलाया भरोसा

पीएम ने छगनलाल को सलाह देते हुए कहा कि, ‘प्लास्टिक का प्रयोग बंद करें, ये प्लास्टिक स्वास्थ के लिए बेहद हानिकारक है। इसके अलावा कोशिश किया करें कि, जब भी काम पर जाएं, तो मिट्टी के बर्तन में पानी ले जाया करें।’ वहीं, छगनलाल ने पीएम मोदी की इस सलाह पर तुरंत अमल करने का भरोसा दिलाया। छगनलाल से बातचीत करते हुए पीएम मोदी ने झाड़ू के रीसाइकिल करने के उपाय पर भी विचार करने को कहा है।

Home / Indore / कहां तक पहुंच गई पीएम मोदी की निगाहें, झाड़ूवाले को दे दी ऐसी सलाह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो