scriptबाइक से निकल रही थी गोलियां, पटाखे जैसी आवाज,चालान बनाया, साइलेंसर भी बदलवाया | police sized bikes of special horn | Patrika News
इंदौर

बाइक से निकल रही थी गोलियां, पटाखे जैसी आवाज,चालान बनाया, साइलेंसर भी बदलवाया

एक घंटे के अभियान में २० गाडियां जब्तएक घंटे के अभियान में २० गाडियां जब्त

इंदौरJan 09, 2021 / 01:03 am

प्रमोद मिश्रा

बाइक से निकल रही थी गोलियां, पटाखे जैसी आवाज,चालान बनाया, साइलेंसर भी बदलवाया

बाइक से निकल रही थी गोलियां, पटाखे जैसी आवाज,चालान बनाया, साइलेंसर भी बदलवाया


इंदौर. शहर में इस समय कई बाइक मोटरसाइकिल ऐसी घूम रही है जिनके साइलिसर बदले गए और गोली अथवा पटाखे जैसी आवाज निकलती और सनसनी फैलती है। एक वरिष्ठ अफसर के सामने से ऐसा वाहन निकला तो उन्होंने ट्रैफिक पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।
ट्रैफिक पुलिस की टीम ने शुक्रवार शाम को एक घंटे चेकिंग अभियान चलाकर 20बुलेट पकड़ ली। टीआई दिलीपसिंह परिहार के मुताबिक, बाइक में लगे कंपनी के साइलेंसर को हटाकर मॉडिफाई साइलेंसर लगवाकर युवा घूमकर ऐसी आवाज निकाल रहे थे। पुलिस ने गाडिय़ों को थाने में जब्त किया। एक-एक हजार का चालान बनवाने के साथ ही साइलेंसर निकलाने के बाद गाडिय़ो को छोड़ा। ऐसी गाडियों के ध्वनि प्रदूषण की चेकिंग के साथ ही आधुनिक साइलेंसर लगाने वाले मैकेनिकों पर भी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। अफसरों का कहना है कि अब लगातार इस तरह का ध्वनि प्रदूषण करने वाले वाहन चालकों के कड़ी कार्रवाई की जाएगी। एक विशेष मॉडल की गाडिय़ों को लेकर ही पुलिस को ज्यादा शिकायतें मिली और चेकिंग में वहीं गाडिय़ां पकड़ाई है।

Home / Indore / बाइक से निकल रही थी गोलियां, पटाखे जैसी आवाज,चालान बनाया, साइलेंसर भी बदलवाया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो