इंदौर

बेटा लगाता रहा गुहार, रिक्शा चालक पिता को घसीटते हुए थाने ले गए पुलिसकर्मी, देखें वीडियो

मास्क न लगाने वाले ऑटो रिक्शा चालक से सरेराह सिपाहियों ने की मारपीट, पुलिस बोली- चाकूबाजी में पूछताछ के लिए ला रहे थे..

इंदौरApr 06, 2021 / 10:28 pm

Shailendra Sharma

इंदौर. इंदौर की सड़क पर मंगलवार को खाकी की बेरहमी की तस्वीरें सामने आईं। सोशल मीडिया पर खाकी की बेरहमी का वीडियो तेजी से वायरल हुआ और कुछ ही घंटों में मामला आला अधिकारियों से लेकर प्रदेश के गृहमंत्री तक पहुंच गया जिसके बाद एसपी ने मारपीट करने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को थाने से हटाने के निर्देश जारी किए। पूरा मामला इंदौर के परदेशीपुरा इलाके का है जहां मंगलवार की दोपहर एक ऑटो रिक्शा चालक के मास्क न लगाने पर दो सिपाहियों ने सरेराह उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और घसीटते हुए थाने ले गए। जिस वक्त पुलिसकर्मी ऑटो चालक को पीट रहे थे उसका बेटा भी वहां मौजूद था जो पिता को छोड़ देने की गुहार पुलिसकर्मियों से लगा रहा था।

देखें वीडियो-

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x80fkoq

खाकी की बेरहमी का वीडियो वायरल
परदेशीपुरा इलाके में मंगलवार दोपहर फिरोज गांधी नगर में ऑटो रिक्शा चालक कृष्णा कुंजीर के साथ परदेशीपुरा थाने के सिपाही महेश प्रजापति व गोपाल जाट का मारपीट करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें कृष्णा को जमीन पर पटककर दोनो सिपाही उसे घसीट रहे थे। उसके साथ मारपीट की गई। इस दौरान कृष्णा का बेटा व परिवार की महिलाएं मारपीट नहीं करने के लिए गुहार लगाती रही। इस दौरान काफी भीड़ भी जमा हो गई। लोग भी पुलिसकर्मियों को मारपीट नहीं करने के लिए कहते रहे। इन सबके बाद भी सिपाही उसे थाने ले आए। इस पूरी घटना का वीडियो मंगलवार शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसी के बाद अफसर भी हरकत में आए। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। वही मारपीट ने विभाग को शर्मसार कर दिया। सिपाही महेश व गोपाल को एसपी पूर्व आशुतोष बागरी ने थाने से हटाते हुए अपने ऑफिस अटैच कर दिया। मामले की जांच सीएसपी परदेशीपुरा निहित उपाध्याय को सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें- पति ने भेजे अश्लील वीडियो और मैसेज तो थाने पहुंची पत्नी, दर्ज कराई शिकायत

पुलिस बोली अपराधी है ऑटो चालक कृष्णा
सीएसपी उपाध्याय ने बताया कि ऑटो चालक कृष्णा पर परदेशीपुरा में चाकूबाजी के दो केस दर्ज हैं। एक चाकूबाजी की घटना में उसके शामिल होने की जानकारी मिली थी। इसी मामले में पूछताछ के लिए सिपाही उसे लेने पहुंचे थे। उसने मास्क भी नहीं लगा रखा था। थाने लाने के दौरान उसने व परिवार ने सिपाहियों से हुज्जत की व कॉलर पकड़ ली। कृष्णा उन्हें गाली गलौज करने लगा। थाने लाने के चलते उनके बीच उठापटक हुई। कृष्णा के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। वही उसके भाई के खिलाफ धारा 151 की कार्रवाई की गई।

देखें वीडियो-

Home / Indore / बेटा लगाता रहा गुहार, रिक्शा चालक पिता को घसीटते हुए थाने ले गए पुलिसकर्मी, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.