लंबे समय बाद भारत में दिखी पूजा बत्रा, बताया क्यों छोड़ दिया था देश

अपने ड्रीम रोल की तैयारी में है बिजी, चार साल से अमेरिका में मार्शल आर्ट की ले रही ट्रेनिंग
इंदौर। जब मैं अमेरिका गई तो यहां के लोगों को रियल हीरोज की बातें करते सुना, कल्पना चाावला की मिसाल देते देखा। तभी से मेरा ड्रीम रोल कैट वुमन, सुपर हीरोज और वंडर वुमन्स जैसा किरदार निभाना है। जल्द ही एक हॉलीवुड मूवी में कल्पना चावला की तरह ही एस्ट्रोनॉट का किरदार निभाते हुए नजर आऊंगी। उम्मीद है मेरे फैन्स को मेरा ये नया अवतार पसंद आए।

हॉलीवुड में मेरा फोकस
अपने पैतृक निवास शहर इंदौर में आई फिल्म अभिनेत्री पूजा बत्रा ने ये बात कही। यहां उन्होंने बाइक की सवारी की। साथ ही चर्चा के दौरान बताया कि आजकल हॉलीवुड में मेरा फोकस है। मेरी हॉलीवुड मूवी वन अंडर द सन के प्रीमियर के लिए दुबई गई थी, वहां से यहां आई हूं। फिल्म में मैं एस्ट्रोनॉट की भूमिका में हूं। यह फिल्म अमरीका में रिलीज हो चुकी है।
मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रही
अपने ड्रीम रोल को पूरा करने के लिए पूजा बहुत मेहनत भी कर रही है। वे पिछले चार साल से अमेरिका में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रही है ताकि सुपर हीरोज और वंडर वुमन्स जैसे रोल निभाने के लिए खुद को तैयार कर सके।
बाइक की राइडिंग भी की
पूजा अपने माता-पिता से हर छह माह में मिलने के लिए महू आती है। इस बार जब पूजा आई तो उन्होंने बत्रा हाउस में उसने मिलने आए बाइकर्स गु्रप के सदस्यों से उन्होंने काफी देर चर्चा की। साथ ही बाइक की राइडिंग भी की। पूजा ने ग्लोबेल इंक नामक फर्म भी बनाई है, जो हॉलीवुड व बॉलीवुड के कलाकारों के बीच के यहां-वहां काम के लिए सेतु का काम कर रही हैं।
Indore
MP
pooja batra interview
Bollywood News
bollywood actress gossips
actress pooja batra
Show More
अब पाइए अपने शहर ( Indore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज