scriptMhow Lift Accident : फोरेंसिक रिपोर्ट में हुआ 6 मौतों का खुलासा, हैरान कर देगी यह रिपोर्ट | Punit agarwal family Lift Accident Forensic report reveals 6 deaths | Patrika News
इंदौर

Mhow Lift Accident : फोरेंसिक रिपोर्ट में हुआ 6 मौतों का खुलासा, हैरान कर देगी यह रिपोर्ट

ये था उद्योगपति पुनीत अग्रवाल के परिवार के 6 लोगों की मौत कारण, फोरेंसिक रिपोर्ट में हुआ हैरान कर देने वाला खुलासा

इंदौरJan 02, 2020 / 05:06 pm

Faiz

Mhow Lift Accident

Mhow Lift Accident : फोरेंसिक रिपोर्ट में हुआ 6 मौतों का खुलासा, हैरान कर देगी यह रिपोर्ट

इंदौर/ मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू के नजदीक पर्यटन स्थल पातालपानी के पास बने ओद्योगपति पुनीत अग्रवाल के फार्म हाउस पर उनके ही परिवार के 6 लोगों की लिफ्ट टूटने से हुए हादसे में मौत ने प्रदेशभर के झकझोर कर रख दिया है। 31 दिसंबर की रात हुए दिल दहला देने वाले लिफ्ट हादसे ने पाथ इंडिया ग्रुप के एमडी पुनीत अग्रवाल के परिवार को तिनके की तरह बिखेर कर रख दिया। घटना के बाद पूरे अग्रवाल परिवार समेत पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई। अगले दिन फोरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम भी घटना के कारणों को टटोलने मौके पर पहुंच गई। टीम ने जांच में पाया कि, लिफ्ट 60 फीट ऊंचाई पर पहुंचकर ओवर लोड होने के कारण टूट गई।

 

पढ़ें ये खास खबर- एक साथ पढ़ाई, फिर प्रेम विवाह, मौत भी एक साथ और एक ही चिता पर हुआ अंतिम संस्कार


चंद सेकंडों में उजड़ गया परिवार

Mhow Lift Accident

लिफ्ट टूटने पर 90 डिग्री घूमकर पूरी तरह उलट गई थी। यही वजह थी कि, उसमें सवार पुनीत अग्रवाल, उनके पोते, बेटी-दामाद व दो अन्य रिश्तेदारों समेत छह लोग चंद सेकंडों में 60 फिट नीचे जमीन पर आ गिरे, जिससे सभी की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुनीत की बहु हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई थीं, जिनका इलाज इंदौर के चोइथराम अस्पताल में चल रहा है।

 

पढ़ें ये खास खबर- 90% जलने के बावजूद ध्यान में लीन रही साध्वी, इस तरह ली समाधि


क्षमता से अधिक बैठे थे लिफ्ट में लोग

हादसे के अगले दिन फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की टीम पातालपानी स्थित फार्म हाउस पर जांच के लिए पहुंची। जांच टीम का णुख्य केन्द्र लिफ्ट ही था, क्योंकि यही लिफ्ट 6 लोगों की मौत का कारण बनी थी। टीम ने जांच में पाया कि, ये एक हादसा था, जिसका कारण लिफ्ट में क्षमता से अधिक भार था। एक्सपर्ट्स का मानना है कि, लिफ्ट में 200 से 300 किलोग्राम भार उठाने की क्षमता थी, पर हादसे का शिकार हुए 7 लोगों का भार इससे कई ज्यादा था।


सिर में चोट आने से हुई सभी की मौत

Mhow Lift Accident

ऊंचाई से गिरने से लिफ्ट में सवार सातों लोगों के सिर में गंभीर चोट आई। इनमें से पुनीत अग्रवाल, बेटी पलक, दामाद पलकेश, पोता नव, रिश्तेदार गौरव और आर्यवीर की मौत हो गई। जबकि गौरव की पत्नी निधि इंदौर के चोइथराम अस्पताल के आईसीयू में बेहोश हालत में जिंदगी और मौत से लड़ रही है, जिसे अब तक ये भी नहीं पता कि, उसके पति समेत उसका परिवार खत्म हो चुका है।

 

पढ़ें ये खास खबर- राष्ट्रीयता और नागरिकता में हैं कई खास अंतर, अकसर लोग इसे मानते हैं समान


इन बिंदुओं पर जांच कर रही है पुलिस

Mhow Lift Accident

-क्या इस लिफ्ट को केवल सामान ले जाने के लिए ही लगवाया गया था अथवा इसे बाद में भी उपयोग किया जाना था?

-अगर इसका बाद में उपयोग होना था तो क्या इसके लिए मप्र एलिवेटर एक्ट के तहत अनुमति ली गई थी या ली जाने की तैयारी थी?

-फार्म हाउस के आसपास की जमीन वन विभाग के आधिपत्य में आती है। फार्म हाउस की जमीन भी जांच के घेरे में?

Home / Indore / Mhow Lift Accident : फोरेंसिक रिपोर्ट में हुआ 6 मौतों का खुलासा, हैरान कर देगी यह रिपोर्ट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो