scriptराहत: इंदौर में कोरोना ढलान पर, अब 7 दिन में स्वस्थ हो रहे मरीज | Relief from corona in indore patients recovering now in 7 days | Patrika News
इंदौर

राहत: इंदौर में कोरोना ढलान पर, अब 7 दिन में स्वस्थ हो रहे मरीज

इंदौर में हॉस्पिटल और कोविड सेंटर में 1560 बेड खाली, 16.4 प्रतिशत पर आई संक्रमण दर।

इंदौरMay 09, 2021 / 10:10 am

Hitendra Sharma

corona_0.png

इंदौर. लोगों के मन में एक ही सवाल है कि कोरोना की दूसरी लहर किस चाल से चल रही है? इसका जवाब है कि कोरोना अब ढलान की ओर है। 25 अप्रेल को इंदौर शहर में सबसे अधिक 1841 मरीज मिले थे। इसके बाद से मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। बीते चार दिनों से मरीज लगातार कम हो रहे हैं। सात मई को संक्रमण की दर 16.4 प्रतिशत पर आ गई है।

Also read: MP में कोरोना के ताजा आंकड़े

निजी-सरकारी अस्पतालों में 772 तो कोविड केयर सेंटर के 752 बेड खाली हैं। हालांकि गंभीर मरीजों के लिए स्थिति अभी भी संकटपूर्ण बनी है। प्रमुख अस्पतालों में आइसीयू बेड खाली नहीं हैं। सुपर स्पेशलिटी सेंटर के प्रभारी डॉ. एडी भटनागर का कहना है कि हॉस्पिटल में बेड फुल हैं, पर वेटिंग कम होने लगी है। चार दिन पहले तक 25-30 मरीजों की वेटिंग होती थी, जो अब 10-12 पर आ गई है। मरीजों को स्वस्थ होने में 10 की बजाय सात दिन लग रहे हैं।

Must see: सीटी स्कैन सेंटर पर संक्रमण का खतरा

आंकड़ों पर नजर
इंदौर में अब तक लिए कुल सैंपलों की संख्या 1246957 है, जिनमें से 125153 पॉजिटिव मरीजों की संख्या है। स्वस्थ मरीजों की संख्या 109045 हो गई है। जवकि संक्रमण की दर 10 प्रतिशत पर आ गई है। स्वस्थ की दर 87 फीसदी हो गई है। अगर अस्पतालों में बेड की मौजूदा स्थिति को देखें तो..

अस्पतालकुल बेडभरेखाली
निजी67976012705
सरकारी106399073
कोविड सेंटर1255473782

ऑक्सीजन संकट कम हुआ
अप्र्रेल की शुरुआत में 40-42 टन ऑक्सीजन की डिमांड 130 टन तक पहुंच गई थी। जामनगर, भिलाई और पीथमपुर के प्लांट से ऑक्सीजन मिलने से परेशानी तकरीबन खत्म है। शहर में रोजाना 8100 सिलेंडर भरने की क्षमता है। 250 सिलेंडर का बफर स्टॉक है।

10312 रेमडेसिविर इंजेक्शन उपलब्ध
30 अप्रेल तक 92 हजार और इसके बाद 1.64 लाख इंजेक्शन का आवंटन मप्र को किया गया है। 38 हजार से ज्यादा इंजेक्शन मिल चुके हैं। कोटे के अनुसार इंदौर को 10312 इंजेक्शन देना तय है। यदि देखें तो रोजाना प्रति मरीज को इंजेक्शन की उपलब्धता है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x815snm

Home / Indore / राहत: इंदौर में कोरोना ढलान पर, अब 7 दिन में स्वस्थ हो रहे मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो