script1 जून से दुकानदार बिना हॉलमार्क के नहीं बेच सकेंगे गहने | shopkeepers will not be able to sell jewelry without hallmark | Patrika News
इंदौर

1 जून से दुकानदार बिना हॉलमार्क के नहीं बेच सकेंगे गहने

पहले यह नियम 15 जनवरी से ही लागू होना था, लेकिन कोरोना के चलते इसे एक जून से लागू किया जाएगा…

इंदौरMay 14, 2021 / 03:48 pm

Ashtha Awasthi

hallmarking.png

gold hallmark

इंदौर। सोने के गहनों की खरीदारी में धोखाधड़ी को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार एक जून से हॉलमार्किंग (gold hallmark) व्यवस्था अनिवार्य कर रही है। इसके बाद दुकानदार बिना हॉलमार्क के गहने नहीं बेच सकेंगे। ऐसा करने पर एक लाख रुपए तक का जुर्माना और पांच साल की सजा का प्रावधान है। भले ही 17 दिन बाद यह व्यवस्था लागू होने वाली है, लेकिन सुविधाओं की कमी और अधूरी तैयारी के चलते यह कानून सोने का कारोबारी के लिए परेशानी का सबब बनेगा।

MUST READ: जबलपुर में लाखों के सोने के बिस्किट और 14 लाख रुपए कैश पकड़ाया- देखें वीडियो

gold.jpg

1 जून से होगी लागू

पहले यह नियम 15 जनवरी से ही लागू होना था, लेकिन कोरोना के चलते इसे एक जून से लागू किया जाएगा। मप्र सराफा एसोसिएशन के सचिव संतोष सराफ ने बताया, नीति आयोग के नियमों के अनुसार हर जिले में कम से कम एक हॉलमार्किंग सेंटर होना चाहिए, लेकिन इसके बिना ही सरकार नियम एक जून के अनिवार्य कर रही है। कानून लागू होने से सोने का कारोबार करने वालों की असुविधा के साथ-साथ जोखिम बढ़ जाएगी। इसकी विसंगतियों को लेकर जबलपुर हाई कोर्ट में याचिका भी विचाराधीन है।

900 हॉलमार्किंग सेंटर

उनके अनुसार नए नियम में गहनों पर हालमार्क लगाने वाले सेंटर के बजाए व्यापारी पर शुद्धता की जिम्मेदारी होगी। कैरेट में कमी होने पर सेंटर के बजाय व्यापारी पर कार्रवाई के प्रावधान अव्यवहारिक हैं। भारतीय मान ब्यूरो (बीआईएस) से लाइसेंस लेकर कोई भी हॉलमार्किंग सेंटर शुरू कर सकता है। पूरे देश में 900 हॉलमार्किंग सेंटर हैं। एक सेंटर में लगने वाली मशीनों और उपकरणों की लागत करीब एक करोड़ रुपए हैं। एक गहने की जांच कर उस पर हॉलमार्क करने का शुल्क अधिकतम 35 रुपए लिया जा सकता है।

Gold Price Today : 28 मार्च 2021 को वाराणसी में सोने की दर, 24 कैरेट और 22 कैरेट सोने की कीमत

सिर्फ 14, 18 और 22 कैरेट में बनेंगे गहने

इंदौर सराफा एसोसिएशन के बसंत सोनी का कहना है कि नए नियम के तहत सिर्फ 14, 18 और 22 कैरेट सोने के आभूषणों पर ही हॉलमार्क लगाए जाएंगे। 24 कैरेट गोल्ड के के लिए अभी कोई इजाजत नहीं है।

प्रदेश में महज 18 हॉलमार्किंग सेंटर

मध्यप्रदेश में करीब 15 हजार सोने-चांदी की दुकानें हैं और 18 हॉलमार्किंग सेंटर। यह सेंटर भी सिर्फ 6 जिलों इंदौर, भोपाल, रतलाम, जबलपुर, उज्जैन और ग्वालियर में हैं। नियम लागू होने पर इन सेंटरों पर भार बढ़ेगा।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x815p9u

Home / Indore / 1 जून से दुकानदार बिना हॉलमार्क के नहीं बेच सकेंगे गहने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो