scriptCET की आंसर शीट के साथ अपने अंक जान सकेंगे स्टूडेंट्स | Students will be able to know their marks with the answer sheet of CET | Patrika News
इंदौर

CET की आंसर शीट के साथ अपने अंक जान सकेंगे स्टूडेंट्स

सीईटी का पहला चरण 31 अगस्त और दूसरा चरण 4 सितंबर को हुआ था …..

इंदौरSep 08, 2021 / 05:49 pm

Ashtha Awasthi

rpsc exam 2021

rpsc exam 2021

इंदौर। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन कॉमन इंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) की मॉडल आंसर शीट गुरुवार तक जारी होगी। दोनों चरणों मै परीक्षा देने वाले छात्र इस आंसर शीट के साथ अपने अंक भी जान सकेंगे। एनटीए हर एक की आंसर शीट भी अपलोड कर रही है। जवाबों पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए दो दिन का समय मिलेगा। इन आपत्तियों का निराकरण कर फाइनल आंसर शीट और नतीजे जारी होंगे।

आइएमएस, आइआइपीएस, स्कूल ऑफ फार्मेसी सहित अन्य विभागों के प्रमुख कोर्स के लिए सीईटी का पहला चरण 31 अगस्त और दूसरा चरण 4 सितंबर को हुआ। दोनों चरण में मिलाकर ग्रुप एमें 5817, ग्रुप बी में 5364 और ग्रुप सी में 2863 विद्यार्थी शामिल हुए। सीईटी कमेटी के चेयरमैन डॉ. कन्हैया आहूजा ने बताया, मॉडल आंसर शीट गुरुवार तक जारी होने की उम्मीद है। जिन्हें इस आंसर शीट के सवालों पर आपत्ति है वे निर्धारित शुल्क जमा कर दो दिन में आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x83z26n

Home / Indore / CET की आंसर शीट के साथ अपने अंक जान सकेंगे स्टूडेंट्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो