scriptत्यौहार के चलते निकलने वाला सारा कचरा लें कचरा वाहन | swachhata abhiyan | Patrika News
इंदौर

त्यौहार के चलते निकलने वाला सारा कचरा लें कचरा वाहन

निगमायुक्त ने अफसरों की बैठक में दिए निर्देश

इंदौरOct 18, 2021 / 09:32 pm

नितेश पाल

नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने निगम के स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली

नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने निगम के स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली

इंदौर. नगर निगम स्वच्छता सर्वे 2022 की तैयारियों में अभी से जुट गया है। त्यौहारों के समय शहर की सफाई व्यवस्था बनी रहे। वहीं लोगों के घरों की सफाई के दौरान निकलने वाला कचरा इधर-उधर न फेका जाए, इसलिए घरों का पूरा कचरा कचरा गाडियों के माध्यम से लिया जाएगा।
सोमवार को नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल ने निगम के स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली। इसमें अपर आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, डीआर लोधी, अशोक राठौर, अनुप गोयल, उद्यान अधिकारी कैलाश जोशी, सभी जोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, सहायक सीएसआई, एनजीओ के प्रतिनिधि, सहित अन्य लोग मौजूद थे। बैठक में निगमायुक्त ने त्यौहारो के दौरान निकलने वाले अधिक कचरे को भी कचरा वाहनों के माध्यम से हर घर से लेने की जिम्मेदारी अधिकारियों को दी। इसके साथ ही साथ ही इस दौरान कचरा संग्रहण वाहनों की छत पर कचरा न जाए ये भी तय करने के लिए कहा गया। इसकी मानिटरिंग की जिम्मेदारी दरोगा को दी गई है। वहीं जो कचरा लोगों के घरों के बाहर रखा रहे उसे भी कचरा संग्रहण वाहनों के जरिए कचरा संग्रहण केंद्र तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अफसरों को सौंपी। शहर की संकरी व छोटे गलियों में भी कचरा संग्रहण का कार्य अन्य साधनों से करवाने के लिए कहा।इसके साथ ही त्यौहारों के दौरान शहर की सड़कों पर भी कचरे की सफाई के लिए रोड स्वीपिंग मशीनों से सफाई करवाने के लिए अफसरो को निर्देश दिए गए। निगमायुक्त ने इस काम को करने वाली कंपनी के अफसरों को ताकीद किया है कि स्वीपिंग मशीन के चलने से सफाई नही होती है सफाई के लिये जरूरी है कि स्वीपिंग मशीन डिवाईडर व रोड के किनारे को ठीक से साफ करें। सभी सीएसआई को मशीनों की सफाई का इंतजाम देखने के लिए कहा गया है।

Home / Indore / त्यौहार के चलते निकलने वाला सारा कचरा लें कचरा वाहन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो