scriptCorona Effect: भंगार हो गई 122 विद्यार्थियों की सायकल | The cycle of 122 students broke down | Patrika News
इंदौर

Corona Effect: भंगार हो गई 122 विद्यार्थियों की सायकल

कोरोना संक्रमण का असर सिर्फ शरीर पर ही नहीं, व्यवस्थाओं पर भी हो रहा है। शिक्षा विभाग को विद्यार्थियों को मिलने वाली योजना के तहत मिलने वाली सायकल कबाड़ हो गई है। शासन के करीब २ लाख ९० हजार रुपए जंग के हवाले हो गए है।

इंदौरJul 01, 2021 / 11:05 am

Sanjay Rajak

Corona Effect: भंगार हो गई १२२ विद्यार्थियों की सायकल

Corona Effect: भंगार हो गई १२२ विद्यार्थियों की सायकल

डॉ. आंबेडकर नगर(महू).

कोरोना संक्रमण का असर सिर्फ शरीर पर ही नहीं, व्यवस्थाओं पर भी हो रहा है। शिक्षा विभाग को विद्यार्थियों को मिलने वाली योजना के तहत मिलने वाली सायकल कबाड़ हो गई है। शासन के करीब 2 लाख 90 हजार रुपए जंग के हवाले हो गए है। दरअसल हर वर्ष शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 6टी और 9वीं में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क सायकल दी जाती है, लेकिन 2019-20 में सायकल वितरण के बची हुई 122 सायकलों का वितरण सत्र 2020-21 में होना था, लेकिन कोरोना के चलते स्कूल ही नहीं खुले। चालू शिक्षा सत्र में भी सायकल वितरण को लेकर किसी तरह के निर्देश जारी नहीं हुए है।
जानकारी के अनुसार शिक्षा सत्र 2019-20 में कक्षा 6टीं और 9वीं में 1 हजार 625 सायकलों को वितरण किया गया था। जिसमें कक्षा 9वीं के 1 हजार 236 और 6टीं के 389 विद्यार्थियों को सायकल दी गई थी। इसके बाद 122 सायकल शेष बच गई थी। इन सायकलों को अगले सत्र में वितरित करना था। लेकिन पिछले सत्र में योजना को अमली जामा नहीं पहनाया जा सका।
3 लाख रुपए की सायकल

कक्षा 6टीं के लिए 2 हजार 300 रुपए और 9वीं के लिए 2 हजार 400 कीमत की सायकल शासन स्तर पर क्रय कर भेजी थी। विकासखण्ड द्वारा अनुमानित डिमांड के अनुसार सायकल बुलाई जाती है। सत्र 2019-20 मेंं वितरण के बाद भी 122 सायकल बच गई थी। इन सायकल की कीमत करीब 2 लाख 90 हजार रुपए है। महू बीइओ एमएस बामनिया ने बताया कि वितरण के बाद जो सायकल बच जाती है, उन्हें अगले सत्र में वितरित किया जाता है। लेकिन सत्र 2020-21 में योजना को लेकर किसी तरह के निर्देश नहीं आए। इसी तरह मौजूदा शिक्षा सत्र में भी अभी तक निर्देश नहीं आए है।
कबाड़ में पड़ी सायकल

इन सायकलों को जन शिक्षा केंद्र और स्टोर रूम में रखा गया है। इन सायकलों के टायर जहां खराब हो गए है, वहीं अन्य पार्टस में जंग लग गई है।

Home / Indore / Corona Effect: भंगार हो गई 122 विद्यार्थियों की सायकल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो