scriptट्रेन से सफर करने वालों को मिल सकती है बड़ी राहत, जल्द चल सकती हैं ये 4 ट्रेनें | These 4 trains are going to start again | Patrika News
इंदौर

ट्रेन से सफर करने वालों को मिल सकती है बड़ी राहत, जल्द चल सकती हैं ये 4 ट्रेनें

ये सभी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों में शामिल हैं। एक सप्ताह में सभी को मंजूरी मिल सकती है….

इंदौरJul 12, 2021 / 11:38 am

Ashtha Awasthi

IRCTC train news

IRCTC train news

इंदौर। लॉकडाउन में बंद हो चुकी ट्रेनें अब फिर तेजी से पटरी पर लौटने लगी हैं। मंडल मुख्यालय ने इंदौर से 4 और ट्रेनें चलाने की तैयारी शुरू कर दी है। इनमें इंदौर-रतलाम-भीलवाड़ा डेमू गाड़ी समेत शांति व गांधीधाम ट्रेन भी शामिल है। फिलहाल गुजरात जाने वाले यात्रियों के लिए इन दोनों ट्रेनों का संचालन बंद हैं। वहीं राजस्थान जाने वाले यात्रियों के लिए जयपुर लिंक एक्सप्रेस और बीकानेर महामना भी शुरू होने जा रही हैं। ये सभी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों में शामिल हैं। एक सप्ताह में सभी को मंजूरी मिल सकती है।

कोटा-इंदौर-कोटा इंटरसिटी आज से चलेगी

इंदौर. इंदौर से कोटा के बीच चलने वाली इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन सोमवार से फिर चलेगी। 02299 कोटा-इंदौर इंटरसिटी स्पेशल प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे चलकर 1238 बजे मक्सी, 1.11 बजे देवास होकार दोपहर 2.15 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी में 02300 इंदौर-कोटा इंटरसिटी सुपरफास्ट स्पेशल इंदौर से प्रतिदिन दोपहर 3.35 बजे, 4.03 बजे देवास, 4.58 बजे मक्सी होकर रात 11.27 बजे कोटा पहुंचेगी।

उज्जैन-फतेहाबाद-चित्तौढ़गढ़ तक भी चलेगी ट्रेन

ब्राडगेज कन्वर्जन के बाद उज्जैन- फतेहाबाद सेक्शन में ट्रेन चलाने की फरवरी में सीआरएस अनुमति दे चुके हैं। मंडल इस रूट से 3 ट्रेन चलाएगा। एक उज्जैन-फतेहाबाद- रतलाम-चित्तौड़गढ़ भी होगी जो मेमू ट्रेन होगी। इसके अलावा दो स्पेशल एक्स्प्रेस ट्रेन प्रयागराज-आंबेडकर नगर और इंदौर-बनारस जो अभी देवास होकर चल रही है, उन्हें भी उज्जैन-फतेहाबाद होकर चलाने की योजना है।

39 ट्रेनें अब भी बंद

कोरोना की दूसरी लहर में ट्रेनों में यात्रियों की संख्या 30 प्रतिशत से भी नीचे पहुंच गई थी। मंडल से चलने और गुजरने वाली 70 ट्रेन बंद थीं। अनलॉक के बाद 31 ट्रेन ही चालू हो पाई हैं, 39 अभी भी बंद हैं। दिल्ली- मुंबई रूट की ट्रेनों में यात्री दबाव 100 प्रतिशत के पार पहुंच गया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x82gqu9

Home / Indore / ट्रेन से सफर करने वालों को मिल सकती है बड़ी राहत, जल्द चल सकती हैं ये 4 ट्रेनें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो