scriptइस शहर की महापौर ने तीन साल में की 48 घोषणाएं, पूरी हुई केवल 13 | This city's mayor completed 48 announcements in three years | Patrika News
इंदौर

इस शहर की महापौर ने तीन साल में की 48 घोषणाएं, पूरी हुई केवल 13

जमीनी हकीकत: शहर सरकार के वादे ज्यादा, काम कम, 14 जून को अपना आखिरी बजट पेश करेंगी महापौर

इंदौरJun 11, 2019 / 02:10 pm

रीना शर्मा

indore

इस शहर की महापौर ने तीन साल में की 48 घोषणाएं, पूरी हुई केवल 13

इंदौर. नगर निगम परिषद का वर्ष 2019-20 का बजट बुधवार को महापौर पेश करने जा रही हैं। महापौर मालिनी गौड़ का यह आखिरी बजट होगा। बीते तीन सालों में जो बजट पेश किए गए हैं, उनमें महापौर ने 48 मुख्य घोषणाएं कीं। इनमें से केवल 13 घोषणाएं ही इन 1095 दिनों में पूरी हुईं, आठ घोषणाएं आंशिक रूप से पूरी हो पाईं। नितेश पाल की रिपोर्ट …
MUST READ : बूंदाबांदी ने मौसम में घोली ठंडक, मानसून की आमद में बस इतना ही करना होगा इंतजार

महापौर और विधायक मालिनी गौड़ ने अपने बजट भाषणों में शहर के विकास के लिए अलग-अलग घोषणाएं की थीं। उन्होंने सबसे ज्यादा घोषणाएं वर्ष 2016-17 में की थीं। लेकिन, तीन साल पहले की गई कई घोषणाएं अब भी अधूरी हैं। इनमें से कई घोषणाएं तो ऐसी हैं, जिन पर काम तक शुरू नहीं हो पाया। अब एक बार फिर महापौर मालिनी गौड़ अपना अंतिम बजट 14 जून को पेश करने वाली हैं।
घोषणाएं जो अब भी हैं अधूरी

-742 एकड़ में रेट्रोफिटिंग डेवलपमेंट, एमओजी लाइन के 60 एकड़ का रिडेवलपमेंट किया जाएगा।
-पूरे शहर में इंटेलिजेंट सिटी मैनेजमेंट सिस्टम (वेस्ट मैनेजमेंट, ट्रैफिक मैनेजमेंट, पार्किंग मैनेजमेंट, हेरिटेज स्थलों का पुनरुद्धार)
-स्मार्ट सिटी क्षेत्र को झूलते तारों से मुक्त किया जाएगा।
-जल व्यवस्था के लिए 25 नए टैंकर खरीदे जाएंगे। पानी की व्यवस्था की जाएगी।
-घर-घर समुचित जलप्रदाय नियमित रूप से हो सके, ऐसे प्रयास होंगे।
-जर्जर हो चुकी लाइनों को बदलने के लिए 50 करोड़, नई लाइन डालने के लिए 100 करोड़ और सिरपुर तालाब से पानी -सप्लाय के लिए जरूरी संरचनाओं के लिए 10 करोड़ रुपए का बजट प्रस्तावित किया गया।
-कान्ह और सरस्वती नदी में मिलने वाले सेकेंड्री सीवरेज आउटफॉल को ट्रैप कर प्रायमरी सीवेज लाइन में जोड़ा जाएगा। 25 किमी में से 17.5 किमी की सीवर लाइन डाली जा चुकी है। 59.75 करोड़ की योजना में से 33.73 करोड़ खर्च हो चुके हैं।
-नेहरू स्टेडियम का पुनरुद्धार करते हुए बाहर से आने वाले खिलाडिय़ों के लिए ठहरने की उचित व्यवस्था, खेल संगठनों के लिए व्यवस्थित कार्यालय, खेल गतिविधियों के साथ-साथ बच्चों, युवाओं, महिलाओं के लिए आमोद-प्रमोद की गतिविधियों के लिए 2.50 करोड़ रखे गए थे।
-शहर की प्रत्येक संपत्ति की जीआईएस मैपिंग की जा रही है। 15 माह में काम पूरा हो जाएगा।
-शहर के यातायात परिवहन और पार्किंग के विषय विशेषज्ञों की एक सलाहकार समिति का गठन किया जा रहा है, जो -नियमित रूप से इसके लिए सुझाव देगी।
-सिटी बस स्टॉप और नए ट्रैफिक सिग्नल लगाए जाएंगे।
MUST READ : दो एमआर सडक़ों से सीधे सुपर कॉरिडोर व बायपास से जुड़ेगा राजबाड़ा, ये बनी योजना

घोषणाएं जो पूरी हुईं

-अगस्त माह से महापौर हेल्पलाइन शुरू कर दी जाएगी।
-चिडिय़ाघर का नया मुख्यद्वार, पार्किंग स्थल नया टिकटघर बनाया जाएगा।
-पूरे शहर में डोर टू डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था करेंगे।
-नर्मदा प्रथम और द्वितीय चरण के सम्पवेल को सुधारकर 90 एमएलडी पानी बचाएंगे
-पीपीपी मॉडल पर शहर में 100 यूरिनल का निर्माण सार्वजनिक स्थानों पर किया जाएगा।
-30 आईबसों का संचालन होगा।
MUST READ : BREAKING : कैलाश विजयवर्गीय की जनाक्रोश रैली से पहले मंच गिरा, महापौर और विधायक घायल VIDEO

आंशिक रूप से हुईं पूरी

-राजबाड़ा, कृष्णपुरा छत्री, गोपाल मंदिर, इमामबाड़ा, छत्रीबाग छत्री, गांधी हॉल, लालबाग, बड़ा गणपति, पंढरीनाथ मंदिर, इंद्रेश्वर महादेव मंदिर, हरसिद्धि मंदिर का पुनरुद्धार किया जाएगा। इसमें से राजबाड़ा, गोपाल मंदिर, छत्रीबाग की छत्रियों का ही विकास काम नगर निगम कर पाया।
-सीपी शेखर नगर की जगह उद्यान प्रस्तावित किया गया। उद्यान का निर्माण अभी तक पूरा नहीं हो पाया।
-विश्रामबाग की जगह उद्यान प्रस्तावित किया गया। उद्यान बनना तो शुरू हुआ, लेकिन अभी तक पूरा नहीं हो पाया है।
-शीतल और शुद्ध पानी के लिए 150 अत्याधुनिक आरओ प्याऊ शहर में लगाए जाएंगे। शहर के कुछ हिस्सों में इस साल आरओ प्लांट के प्याऊ लगे, लेकिन 150 नहीं लगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो