scriptउपायुक्त को चूडिय़ां भेंट करने वाले भाजपा नेता के पिता का तबादला, गुुस्से में बोले- ‘सिंघम’ का मुंह करेंगे काला | transfer of bjp leaders father by nagar nigam indore | Patrika News
इंदौर

उपायुक्त को चूडिय़ां भेंट करने वाले भाजपा नेता के पिता का तबादला, गुुस्से में बोले- ‘सिंघम’ का मुंह करेंगे काला

अभी रिमूवल गैंग में कर रहे काम, भेज दिया देवगुराडिय़ा ट्रेंचिंग ग्राउंड
पिछले दिनों निगमकर्मियों की पिटाई को लेकर किया था प्रदर्शन

इंदौरNov 15, 2019 / 12:46 pm

हुसैन अली

उपायुक्त को चूडिय़ां भेंट करने वाले भाजपा नेता के पिता का तबादला, गुुस्से में बोले- ‘सिंघम’ का मुंह करेंगे काला

उपायुक्त को चूडिय़ां भेंट करने वाले भाजपा नेता के पिता का तबादला, गुुस्से में बोले- ‘सिंघम’ का मुंह करेंगे काला

इंदौर. होर्डिंग हटाने पर स्वास्थ्य मंत्री के समर्थकों ने निगमकर्मियों की पिटाई कर दी तो उपायुक्त को मैदान छोडऩा पड़ा। घटना पर भाजपा अजा मोर्चा ने उन्हें चूडिय़ां भेंट कर दी थी। प्रदर्शन करने वाले नेता के पिता का गुरुवार को टं्रेचिंग ग्राउंड तबादला कर दिया गया। इस पर नाराज नेता ने मुंह काला करने की चेतावनी दी है।
उपायुक्त को चूडिय़ां भेंट करने वाले भाजपा नेता के पिता का तबादला, गुुस्से में बोले- ‘सिंघम’ का मुंह करेंगे काला
पिछले दिनों स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट के जन्मदिन के होर्डिंग को हटाने गए निगम दल की पिटाई हो गई और उपायुक्त महेंद्र सिंह चौहान बचकर जाते हुए नजर आए। इसको लेकर भाजपा अजा मोर्चा अध्यक्ष राजेश शिरोडकर के नेतृत्व में कलेक्टोरेट के डाकघर में प्रदर्शन हुआ। साथ में चूडिय़ों का बॉक्स स्पीड पोस्ट से भेजा गया। इससे खिन्न होकर निगम अफसरों ने शिरोडकर के पिता का देवगुराडिय़ा ट्रेंचिंग ग्राउंड में तबादला कर दिया। अभी वे निगम की रिमूवल गैंग में पदस्थ थे। आदेश के बाद शिरोडकर ने निगम उपायुक्त सिंह का मुंह काला करने की चेतावनी दी।
उपायुक्त को चूडिय़ां भेंट करने वाले भाजपा नेता के पिता का तबादला, गुुस्से में बोले- ‘सिंघम’ का मुंह करेंगे काला
पिता का राजनीति से लेना-देना नहीं

शिरोडकर का कहना है कि पिता वर्षों से गैंग में काम कर रहे हैं। अच्छा काम करने पर कई बार उनका सम्मान किया गया। ऐसे में राजनीतिक द्वेष निकालते हुए उनका तबादला किया गया, जो गलत है। वे और पिता दोनों ही अलग रहते हैं। राजनीति से उनका कोई लेना-देना नहीं है। सैकड़ों की संख्या में लोगों के साथ जाकर चौहान का मुंह काला किया जाएगा।
लोकायुक्त में शिकायत

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद द्विवेदी ने निगम अफसरों के खिलाफ लोकायुक्त में शिकायत की। कहना है कि निगम ने होर्डिंग पर कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपए का माल जब्त किया था, लेकिन वह गायब हो गया। आरोप लगाते हुए कहा कि सैकड़ों टन बैनर-पोस्टर, टेंडर किए बगैर बेच दिए। इसको लेकर मय प्रमाण दस्तावेज सौंपे गए हैं।

Home / Indore / उपायुक्त को चूडिय़ां भेंट करने वाले भाजपा नेता के पिता का तबादला, गुुस्से में बोले- ‘सिंघम’ का मुंह करेंगे काला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो