इंदौर

बारिश बनी काल..अंडरग्राउंड नाले में बहा युवक, 3 किमी दूर मिली लाश

करीब 6 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्ची की लाश को नाले से बाहर निकाला जा सका…

इंदौरJul 05, 2022 / 10:11 pm

Shailendra Sharma

इंदौर. इंदौर में मंगलवार को हुई इस सीजन की पहली जोरदार बारिश एक 16 साल के युवक के लिए काल बन गई। युवक बारिश के कारण बह रहे तेज बहाव नाले में बह गया और काल के गाल में समां गया। अंडरग्राउंड नाले में युवक के बहने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया लेकिन करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद जब युवक घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर मिला तो मायूसी छा गई क्योंकि युवक की मौत हो चुकी थी।

 

ये है घटना
जानकारी के मुताबिक मृतक युवक की शिनाख्त नाम अयान (16 वर्ष) पिता का नाम शहजान निवासी हम्मालपुरा के तौर पर हुई है। बताया गया है कि अयान दोपहर के वक्त पांचाल इलेक्ट्रानिक्स के पास से गुजर रहा था। इसी दौरान वहां खुली पड़ी नाली में पैर फिसलने के कारण गिर गया और पानी के तेज बहाव में बह गया। अंडरग्राउंड नाली में युवक के गिरने और बहने की सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस और SDIRF और नगर निगम की टीम के साथ लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरशेन चलाया गया। बच्चे के अंडर ग्राउंड नाले में फंसे होने की वजह से उसे चार जगह से तोड़ा गया। इसके बाद टीम नाले में उतरी और करीब तीन किमी दूर बच्चे की बॉडी मिली। मृतक अयान राऊ में एक साइकिल दुकान पर काम करता था। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

यह भी पढ़ें

भरी बरसात में तिरपाल ओढ़कर निकली बारात, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो



खुड़ैल इलाके में पानी के तेज बहाव में बहने लगी कार
इंदौर शहर में मंगलवार को तीन घंटे में 3.6 इंच बारिश हुई। शहर के खुड़ैल थाना इलाके से जो तस्वीर सामने आई वो हैरान कर देने वाली है। यहां पानी के पानी की सही निकासी न होने से सड़कों पर पानी तेज बहाव से बहा। इसी दौरान एक कार पानी के तेज बहाव में बहने लगी जिसे लोगों ने पहले तो रस्सी के सहारे पकड़ा और फिर ट्रेक्टर की मदद से उसे बहने से रोका। यहां बारिश का पानी सड़कों पर ऐसे बह रहा था जैसे मानो तेज बहाव से कोई नाला बह रहा हो।

यह भी पढ़ें

इस शहर में बारिश के पानी में बह गई कार, तीने घंटे में 3.6 इंच बारिश



 

 

Home / Indore / बारिश बनी काल..अंडरग्राउंड नाले में बहा युवक, 3 किमी दूर मिली लाश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.