scriptगुजरात की 150 कंपनियों ने चीन के खिलाफ छेड़ी जंग, बंद करेंगी आयात | 150 manufacturer of gujrat will stop import from china | Patrika News
कारोबार

गुजरात की 150 कंपनियों ने चीन के खिलाफ छेड़ी जंग, बंद करेंगी आयात

150 कंपनियों ने किया चीन से आयात न करने का फैसला ( Morbi Manufacturer stopped import from china )
सीमा विवाद ( Border Dispute ) के बाद तेज हुई मांग

नई दिल्लीJun 27, 2020 / 01:25 pm

Pragati Bajpai

Morbi Manufacturer

Morbi Manufacturer

नई दिल्ली: लद्दाख में सीमा पर भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव ( Indo-China border dispute) को देखते हुए चायनीज प्रोडक्ट के बॉयकाट की मांग तेज हो रही है। सरकार भी अपनी नीतियों को दोबारा चेक कर रही है ताकि चीन से आने वाले किसी भी सामान पर रोक लगाया जा सके। वहीं ई-कॉमर्स साइट्स ( E-Commerce ) पर सामान की लिस्टिंग के साथ उसकी मैनुफैक्चरिंग ओरिजन बताना जरूरी कर दिया गया है। खैर ये तो बात है सरकार की तरफ से उठाए गए कदमों की लेकिन बॉयकाट अब आम आदमी और सरकार के अलावा बिजनेस ग्रुप्स में भी पहुंच गया है।

अगले एक महीने तक नहीं दिखेगा Cocacola का विज्ञापन, जानें फैसले के पीछे की वजह

दरअसल गुजरात ( Gujarat ) के मोरबी ( Morbi ) शहर की लगभग 150 मैन्युफैक्चरर्स ( Morbi Manufacturer ) चीनी प्रोडक्ट्स ( Chinese Products) के खिलाफ जंग के लिए हुंकार भरी है । ये कंपनियां मैनुफैक्चरिंग के लिए कच्चा माल चीन से मंगाती थी लेकिन अब इन्होने ऐसा न करने ( Morbi Manufacturer stopped import from china )का फैसला किया है। फिलहाल के लिए इन मैन्युफैक्चरर्स ने कच्चे माल को वियतनाम, कम्बोडिया, ताइवान जैसे देशों से इंपोर्ट करने का सोच रहे हैं लेकिन बाद में इनका इरादा कच्चा माल देश में ही बनाने का है।

PM Kisan Samman Nidhi Yojana : केंद्र और राज्य की लड़ाई में 12 लाख किसानों का नुकसान, नहीं मिल रहा 6000 रुपए

आपको मालूम हो कि इन उत्पादकों ( Manufacturers ) ने एलजी ( LG ), सैमसंग ( Samsung ) और सिमेंस जैसी वाइट गुड्स बनानेवाली कम्पनियों के साथ अपना कम्युनिकेशन शुरू भी कर दिया है ताकि वो जो रॉ मटेरियल चाइना से इम्पोर्ट ( Import from China )कर रहे हैं वह मोरबी के उत्पादक उन्हें दे सकें।

1 जुलाई से बदल रहा है 5000 रुपए मंथली पेंशन वाली Atal Pension Yojana का नियम, आप पर भी पड़ेगा असर

इन चीजों के लिए फेमस है मोरबी- मोरबी, सिरेमिक की मैन्युफैक्चरिंग के लिए देशभर में जानी जाती है। यहां घड़ियों के साथ प्लास्टिक गुड्स और इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स की करीब 300 से ज्यादा कंपनियां हैं।

Home / Business / गुजरात की 150 कंपनियों ने चीन के खिलाफ छेड़ी जंग, बंद करेंगी आयात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो