अमेजन शुरू करेगी भारत में मैन्युफैक्चरिंग, बनाएगी यह डिवाइस
- केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के साथ अमेजन कंपनी की हुई वर्चुअल मीटिंग
- शुरुआत में अमेजन भारत से अमेजन फायर टीवी स्टिक का शुरू करने जा रही है निर्माण

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करने की घोषणा की है। केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज अमेजन के ग्लोबल सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री हेड फॉर इंडिया अमित अग्रवाल के साथ वर्चुअल बैठक की। इस बैठक के दौरान डिजिटल क्षेत्र से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक के बाद अमेजन इंडिया ने भारत से इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की घोषणा की है। शुरुआत में अमेजन भारत से अमेजन फायर टीवी स्टिक का निर्माण शुरू करने जा रही है।
यह भी पढ़ेंः- एलन मस्क ने एक झटके में गंवाए 3,35,40,67,00,000 रुपए और छिन गई दुनिया के सबसे अमीर शख्स की कुर्सी
पैदा होंगी नौकरियां
रविशंकर प्रसाद के अनुसार भारत एक आकर्षक निवेश स्थल है और इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी उत्पाद उद्योग में वैश्विक सप्लाई चेन में एक प्रमुख प्लेयर बनने की ओर अग्रसर है। प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव योजना शुरू करने के हमारी सरकार के फैसले को विश्व स्तर पर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। हम चेन्नई में विनिर्माण लाइन स्थापित करने के अमेजन के फैसले का स्वागत करते हैं, क्योंकि इससे घरेलू उत्पादन क्षमताओं में वृद्धि होगी, साथ ही नौकरियां भी पैदा होंगी। इससे जो डिजिटल रूप से सशक्त आत्मनिर्भर भारत बनाने का हमारा मिशन आगे बढ़ेगा।
यह भी पढ़ेंः- रामदेव की बढ़ी मुश्किलें, पांच दिन में ही हो गया 1267 करोड़ रुपए का नुकसान
इस चीज का करेगी निर्माण
अमेजन चेन्नई में फॉक्सकॉन की सहायक कंपनी कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर क्लाउड नेटवर्क टेक्नोलॉजी के साथ अपने मैन्युफैक्चरिंग करेगी और इस साल के अंत में उत्पादन शुरू करेगी। भारत ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण को प्रोत्साहित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। बड़े पैमाने पर इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड मैन्युफैक्चरिंग भारत से इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का उत्पादन शुरू करने वाली कई अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के साथ एक बड़ी सफलता के रूप में उभरा है। इस क्षेत्र में अमेजन का आगमन भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग की सफलता की कहानी को आगे बढ़ाता है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Industry News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi