scriptकोल इंडिया ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए 5 करोड़ रूपए | Coal India contributes Rs 5 crore in Prime Minister Relief Fund | Patrika News
उद्योग जगत

कोल इंडिया ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए 5 करोड़ रूपए

नेपाल और भारत के कुछ राज्यों के भूकंप प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने
के लिए कोल इंडिया ने किया योगदान

May 15, 2015 / 03:24 pm

अमनप्रीत कौर

korba coal india company

korba coal india company

कोलकाता। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी, कोल इंडिया ने नेपाल और भारत के कुछ राज्यों के भूकंप प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाने के लिए शुक्रवार को प्रधानमंत्री राहत कोष में पांच करोड़ रूपए का योगदान कि या।

कंपनी के अध्यक्ष सुतीर्थ भट्टाचार्य ने कोयला एवं नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल को इतने मूल्य का चेक भेंट किया। चेक स्वीकार कर गोयल ने कहा, “हम इस उदारता से काफी उत्साहित हैं। क ोल इंडिया लोगों को इस आपदा से बाहर निकलने के लिए महत्वपूर्ण सहयोग कर रही है।” कोल इंडिया ने एक कोष का गठन किया है, जिसके तहत प्रत्येक कर्मचारी के वेतन से दो रूपए हर माह जुटाए जा रहे थे।

Home / Business / Industry / कोल इंडिया ने प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए 5 करोड़ रूपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो