script20 साल का हुआ Maruti WagonR, टॉप 10 सबसे अधिके बिकने वाले कारों में शामिल | Maruti Wagon R completes successful 20 years | Patrika News
कारोबार

20 साल का हुआ Maruti WagonR, टॉप 10 सबसे अधिके बिकने वाले कारों में शामिल

लगभग 25 प्रतिशत रिपीट ग्राहक, ब्रांड के साथ गहरे जुड़ाव की पुष्टि करते हैंदिल-से स्ट्राँग अपील, ज्यादा बोल्ड लुक एवं शक्तिशाली इंजन के साथ नई WagonR इस उल्लेखनीय ब्रांड की विरासत को आगे बढ़ाती है

नई दिल्लीDec 18, 2019 / 07:05 pm

manish ranjan

Maruti Wagon R

Maruti Wagon R completes successful 20 years

नई दिल्ली। 1999 में लॉन्च की गई मारुति सुजुकी WagonR ने मार्केट में दो दशक पूरे कर लिए है । आज WagonR 24 लाख से ज्यादा परिवारों का हिस्सा है। पिछले 20 सालों से लगातार भारत की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक, WagonR ने अपनी इस यात्रा में कई मापदंड स्थापित किए हैं। अपने बोल्ड डिज़ाईन, ऊँची सीटिंग,ज्यादा स्पेस एवं अत्यधिक उपयोगिता के लिए पसंद की जाने वाली WagonR के 25 प्रतिशत से ज्यादा ग्राहक दोबारा WagonR ही खरीदते हैं।
दो दशकों की सफल यात्रा

शशांक श्रीवास्तव, एक्ज़िक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एवं सेल्स), मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘हम WagonR की दो दशकों की सफल व उल्लेखनीय यात्रा से बहुत प्रसन्न हैं। उच्चतम परफॉर्मेंस व उपयोगिता को दर्शाते WagonR ग्राहकों की जरूरतों व अपेक्षाओं के साथ सामंजस्य बनाते हुए बदलते समय के विकसित की गई है। WagonR के चार में से एक ग्राहक दोबारा यही कार खरीदते हैं।, जिससे ब्रांड की मजबूत अपील और ग्राहक के साथ ब्रांड का गहरा जुड़ाव प्रदर्शित होता है। हम WagonR में भरोसा प्रदर्शित करने तथा इसे अत्यधिक सफल बनाने के लिए ग्राहकों को धन्यवाद देते हैं।’’
7 महीने में 1 लाख के पार बिक्री

उन्होंने कहा, ‘‘नए 1.2 लीटर इंजन के साथ WagonR ज्यादा स्टाइलिश, स्पेशियस और स्टाइलिश बनाई गई है, जिससे यह नए व युवा ग्राहकों को आकर्षित करती है। साथ ही इसकी लोकप्रियता इस बात से भी प्रमाणित होती है कि नई WagonR ने लॉन्च के 7 महीनों में ही 1 लाख से ज्यादा कारों की बिक्री हासिल की। निरंतर नई टेक्नॉलॉजी से अनुकूलित होने की ब्रांड की छवि के अनुरूप, WagonR का बीएस6 वैरिएंट निर्धारित समयसीमा से कई महीने पहले प्रस्तुत कर दिया गया।’

Home / Business / 20 साल का हुआ Maruti WagonR, टॉप 10 सबसे अधिके बिकने वाले कारों में शामिल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो