scriptकैबिनेट ने दी करीब 4 लाख करोड़ रुपए के स्पेक्ट्रम नीलामी को मंजूरी, जानिए खास बातें | The Union Cabinet approved the next round of spectrum auction | Patrika News
कारोबार

कैबिनेट ने दी करीब 4 लाख करोड़ रुपए के स्पेक्ट्रम नीलामी को मंजूरी, जानिए खास बातें

कैबिनेट ने 700, 800, 900, 1800, 2100, 2300 और 2500 मेगाहट्र्ज की फ्रीक्वेंसी बैंडविद के लिए नीलामी को मंजूरी
कुल 2251.25 मेगाहट्र्ज की 3.92 लाख करोड़ रुपए से अधिक की बैंडविद नीलाम की जाएगी, मार्च 2021 में होगी नीलामी

Dec 16, 2020 / 07:02 pm

Saurabh Sharma

The Union Cabinet approved the next round of spectrum auction

The Union Cabinet approved the next round of spectrum auction

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को कुल 2251.25 मेगाहट्र्ज की अगली स्पेक्ट्रम नीलामी को मंजूरी दे दी। करीब चार लाख करोड़ रुपए की इस निलामी की वैधता 20 वर्षों के लिए की जाएगी। जिसका आयोजन मार्च 2021 में किया जाएगा। इस पूरे मामले की जानकारी केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दी है। आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने और क्या कहा है।

यह भी पढ़ेंः- कोरोना वैक्सीनेशन प्रोसेस और दूसरे स्टूमिलस पैकेज की उम्मीदों ने लगाए बाजार को पंख, सेंसेक्स नई उंचाई पर

इन फ्रीक्वेंसी को मिली मंजूरी
केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि कैबिनेट ने 700, 800, 900, 1800, 2100, 2300 और 2500 मेगाहट्र्ज की फ्रीक्वेंसी बैंडविद के लिए नीलामी को मंजूरी दे दी है। स्पेक्ट्रम की यह नीलामी 20 वर्षो की वैद्यता के लिए की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today: फटाफट जानिए अपने शहर में आज कितने चुकाने होंगे पेट्रोल और डीजल के दाम

करीब 4 लाख करोड़ रुपए की होगी नीलामी
कुल 2251.25 मेगाहट्र्ज की 3.92 लाख करोड़ रुपए से अधिक की बैंडविद नीलाम की जाएगी।प्रसाद ने कहा कि स्पेक्ट्रम नीलामी को लेकर आवेदन आमंत्रित करने के लिए नोटिस इस माह जारी कर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मार्च 2021 तक इन स्पेक्ट्रम की नीलामी आयोजित करने का प्रस्ताव है। मंत्री ने यह भी बताया कि सिक्योरिटी पर कैबिनेट कमेटी ने टेलिकम्युनिकेशन सेक्टर पर नेशनल सिक्योरिटी डायरेक्टिव (एनएसडी) के लिए मंजूरी दे दी है।

यह भी पढ़ेंः- Video : गूगल ने बंद किया अपना खास प्रोडक्ट, जानिए क्या थी इसकी खासियत

आखिरी बार चार साल पहले हुई थी निलामी
उन्होंने कहा कि पिछले स्पेक्ट्रम का आवंटन चार साल पहले हुआ था। इसलिए अब चार साल बीत जाने की वजह से इंडस्ट्री की तरफ से इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी। प्रसाद ने कहा कि अगली स्पेक्ट्रम नीलामी की शर्ते 2016 की नीलामी की तरह ही रहेंगी।

Home / Business / कैबिनेट ने दी करीब 4 लाख करोड़ रुपए के स्पेक्ट्रम नीलामी को मंजूरी, जानिए खास बातें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो