scriptआपदाः दुभर है इस देश में महिलाआें की जिंदगी, पैड्स से लेकर इन छोटी चीजों के लिए खर्च करना पड़ रहे हजारों रुपये | Women pays for sanitary pads more than Rs.1000 | Patrika News
कारोबार

आपदाः दुभर है इस देश में महिलाआें की जिंदगी, पैड्स से लेकर इन छोटी चीजों के लिए खर्च करना पड़ रहे हजारों रुपये

वेनेजुएला में आर्थिक संकट का दौर जारी है। यहां पर हर दिन मंहगाई बढ़ती ही जा रही है। वेनेजुएला में आर्थिक संकट के चलते इस कदर महंगाई है कि लोग खाने का सामान खरीदने के लिए जूझ रहे हैं।

नई दिल्लीSep 13, 2018 / 03:58 pm

manish ranjan

sanitary pad

आपदाः दुभर है इस देश में महिलाआें की जिंदगी, पैड्स से लेकर इन छोटी चीजों के लिए खर्च करना पड़ रहे हजारों रुपये

नई दिल्ली। वेनेजुएला में आर्थिक संकट का दौर जारी है। यहां पर हर दिन मंहगाई बढ़ती ही जा रही है। वेनेजुएला में आर्थिक संकट के चलते इस कदर महंगाई है कि लोग खाने का सामान खरीदने के लिए जूझ रहे हैं। इस देश की हालत इस हद तक बिगड़ चुकी है की गर्भवती महिलाओं को बच्चे को जन्म देने के लिए पड़ोसी देश में जाना पड़ता है। इतना ही नहीं वेनेजुएला में औरतों को एक सैनेटरी पैड के पैकेट के लिए 35 लाख बोलिवार यानी की 1000 से ज्यादा रुपए चुकाने पड़ रहे है।
हर दिन दोगुनी होती है मंहगाई
वेनेजुएला में महंगाई दर 10 लाख फीसदी तक पहुंचने का अनुमान है। वेनेज़ुएला में पिछले कुछ दिनों में सामान की कीमतों में दोगुनी वृद्धि हुई। जिसके चलते बड़े नोटों की डिमांड बढ़ी है। यही कारण है की यहां पर हर चीज के दामों में हर दिन दोगुनी वृद्धि हो जाती है।
73 लाख का है 1.2 किलो चिकन
वेनेजुएला में हालात इस तरह बिगड़ चुके है लोगों के पास रोजाना इस्तेमाल करने वाली चीजों तक के लिए पैसे नहीं है। यहां पर लोगों को 1.2 किलो चिकन खरीदने के लिए 73 लाख रुपए चुकाने पड़ते हैं। अगर लोगों को चिकन खरीदना होता है तो वो पैसा बोरियों में भरकर ले जाने पड़ते है।
25 लाख बोलिवर की कॉफी
वेनेजुएला की राजधानी कराकस के एक कैफे में पिछले महीने एक कॉफी प्याली की कीमत 25 लाख बोलिवर थी। वेनेजुएला की मुद्रा की कीमत लगभग हर दिन गिर रही है। यहां पर एक टॉयलेट रोल के लिए लोगों को 26 लाख बोलिवार चुकाने पड़ रहे हैं।
850 रुपए में मिलती है 8 गाजर
8-10 गाजर मार्केट में 30 लाख बोलिवर में मिल रही हैं। यानी की सिर्फ 8-10 गाजरों के लिए लोगों को 850 रुपए से अधिक पैसे देने पड़ते है। यहां पर चावल के एक पैकेट की कीमत 25 लाख बोलिवर है। यानि की एक किलों चावल के लिए वेनेजुएला के लोग 750 रुपए से भी ज्यादा चुकाते है।
1000 रुपए से भी ज्यादा मंहगा सैनेटरी पैड
यहां पर सबसे ज्यादा परेशानी में तो औरते है। क्योंकि यहां पर एक सैनेटरी पैड के कीमत 35 लाख बोलिवार है। यानी की यहां पर औरतों को सैनेटरी पैड के लिए 1000 से भी ज्यादा चुकाने पड़ते है। इतना ही नहीं अगर कोई महिला गर्भवती है तो उसे इलाज के लिए पड़ोसी देश जाना पड़ता है क्योंकि अस्पतालों में जरूरी चीजों और दवाइयों की कमी है।

Home / Business / आपदाः दुभर है इस देश में महिलाआें की जिंदगी, पैड्स से लेकर इन छोटी चीजों के लिए खर्च करना पड़ रहे हजारों रुपये

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो