scriptएसीए ने खिलाडिय़ो से कहा, विदेशी लीगों के साथ करार करने से पहले सोच-समझ लें | ACA tells Aussie players to do homework before signing IPL | Patrika News
आईपीएल

एसीए ने खिलाडिय़ो से कहा, विदेशी लीगों के साथ करार करने से पहले सोच-समझ लें

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने IPL 2021 के स्थगित होने के बाद भारत में फंसे अपने खिलाडिय़ों को सुनाई ऐसी खरी-खोटी। बोला-‘अगली बार करार करने से पहले सोच-समझ लें।’
 

नई दिल्लीMay 06, 2021 / 01:36 pm

भूप सिंह

glenn_maxwell.jpg

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स एसोसिएशन (ACA) ने अपने खिलाडिय़ों को हिदायत देते हुए कहा है कि अगली बार से विदेशी लीगों के साथ करार करने से पहले वे अच्छी तरह से सोच विचार कर लें। कोरोना के कारण आईपीएल 14 (IPL 14) के स्थगित होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत में ही फंसे हुए हैं।

यह भी देखें :IPL 2021 Purple cap: पर्पल कैप पर हर्षल पटेल का कब्जा, जानिए टॉप 5 में कौन-कौन हुए शामिल

एसीए के मुख्य कार्यकारी टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा, ‘मैं इस बात को लेकर पक्का तो नहीं हूं कि भविष्य में इसको लेकर खिलाड़ी मौन हो जाएंगे या नहीं, लेकिन इतना को पक्का है कि वो सभी अब अपने किसी भी करार के करार करने से पहले यकीनन इसको लेकर पूरी तरह सोच विचार जरूर करेंगे।’

उन्होंने कहा, ‘देखते ही देखते पूरी दुनिया हमारी आंखों के सामने ही बदल गई। खासकर कोविड को लेकर और दुनिया को उस कोने में तो खासकर जहां इतने सारे केस सामने आते जा रहा है।’

ग्रीनबर्ग ने आगे कहा, ‘आप सभी यहां ऑस्ट्रेलिया में अपनी आजादी का मजा उठा सकते हैं। यह जगह पूरी तरह से अलग है। अब अगली बार से पहले सभी खिलाडिय़ों को यह सबक मिल गया है कि इस तरह से किसी भी फैसले को लेने से पहले आपको अपना पूरा होमवर्क कर लेना होगा।’

यह भी देखें :IPL 2021 Points Table: RR को 10 विकेट से हराकर नंबर-1 पर पहुंची कोहली की टीम RCB

तीन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर-एडम जम्पा, केन रिचर्डसन (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) और एंड्रयू टाय (राजस्थान रॉयल्स) पहले ही स्वदेश लौट चुके हैं, जबकि बाकी क्रिकेटर्स भारत में फंसे हुए हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने भारत से आने वाली उड़ानों पर 15 मई तक रोक लगा दी है।

Home / IPL / एसीए ने खिलाडिय़ो से कहा, विदेशी लीगों के साथ करार करने से पहले सोच-समझ लें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो