
गुजरात ने किया जबरदस्त प्रदर्शन
IPL 2022 की ट्राफी गुजरात टाइटंस ने जीत ली। गुजरात ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान को हराया। गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने फाइनल मुकाबले में ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। खैर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने गुजरात टाइटंस के IPL की ट्रॉफी जीतने का श्रेय उनके कप्तान हार्दिक पांड्या को दिया है। ली ने बड़ा बयान देते हुए कि गुजरात के टाइटल जीतने का श्रेय हार्दिक पांड्या को जाता है।
गुजरात ने IPL 2022 के फाइनल में राजस्थान को हराया
गुजरात ने फाइनल मुकाबले में राजस्थान को 7 विकेट से हराया। गुजरात ने पहली बार IPL का खिताब जीता। पहली बार ही IPL का हिस्सा गुजरात बनी थी। हार्दिक पांड्या ने भी पहली बार IPL में कप्तानी की। फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 130 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस ने 18.1 ओवर में तीन विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। हार्दिक पांड्या को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। उन्होंने तीन अहम विकेट लेकर 34 रन बनाए थे।
ये भी पढ़ें- KL Rahul को सोशल मीडिया में सोफे पर लेटे हुए तस्वीर शेयर करना पड़ा महंगा, फैंस ने लगाई क्लास
दिग्गज गेंदबाज ब्रेट ली ने दिया बहुत बड़ा बयान
हार्दिक पांड्या की कप्तानी की तारीफ भी इस बार हो रही है। एएनआई से बातचीत में इस बार ब्रेट ली ने कहा, इस जीत का पूरा श्रेय हार्दिक पांड्या को जाता है। जिस तरह से उन्होंने गुजरात टाइटंस की कप्तानी की वो काफी शानदार रही। आशीष नेहरा और गैरी कर्स्टन की कोचिंग में टीम ने शुरूआत से ही काफी बढ़िया प्रदर्शन किया था। गुजरात टाइटंस को बहुत-बहुत बधाई।
ये भी पढ़ें- IPL 2022 से इंग्लैंड पहुंचा मुंबई इंडियंस का खिलाड़ी, बीच मैदान उतर गई पैंट,बनाया गया भद्दा मजाक
Published on:
31 May 2022 06:14 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
