30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPL इतिहास में सबसे तेज 100 छक्के मारने वाले भारतीय बल्लेबाज बने हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत को छोड़ा पीछे

जानिए गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने किस अंदाज में हैदराबाद के खिलाफ 100 छक्के पूरे किए।

less than 1 minute read
Google source verification
hardik pandya became fastest indian batsman to smash 100 sixes in ipl

हार्दिक पांड्या का जलवा कायम

IPL 2022 में इस बार गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का कुछ अलग मिजाज नजर आ रहा है। बल्लेबाजी के साथ-साथ वो गेंदबाजी में भी अपना दमखम दिखा रहे हैं। वैसे तो आईपीएल में पांड्या कई कारनामे कर चुके हैं लेकिन इस बार उन्होंने एक और जबरदस्त आंकड़ा अपने नाम कर लिया है। आपको बता दें कि पांड्या के आईपीएल में सौ छक्के पूरे हो गए हैं। सबसे खास बात ये हैं कि आईपीएल में पांड्या सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के नाम था।


हार्दिक पांड्या ने ये खास उपलब्धि मार्करम के ओवर में प्राप्त की

दरअसल हार्दिक पांड्या ने ये खास उपलब्धि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में हासिल की। पांड्या ने हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में 42 गेंद पर नाबाद रहते हुए 50 रन की अच्छी पारी खेली। पांड्या ने 9वें ओवर में मार्करम की गेंद पर छक्का उड़ाते हुए ये कारनामा किया। अगर गेंदों की बात की जाए तो पांड्या इस उपलब्धि को हासिल करने तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। पांड्या से आगे क्रिस गेल और आंद्रे रसेल हैं। वैसे अगर टॉप-5 की बात करें तो इसमें ग्लेन मैक्सवेल और किरोन पोलार्ड का नाम भी शामिल हैं। वहीं पंत 6वें स्थान पर है।


पांड्या की अच्छी बल्लेबाजी के बाद भी गुजरात को मिली हार

हार्दिक पांड्या ने हैदराबाद के खिलाफ कप्तानी पारी खेली। हालांकि उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज क्रीज पर ज्यादा टिक नहीं पाया। गुजरात ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 162/ 7 का स्कोर बनाया। हैदराबाद ने केन विलियमसन की जुझारू पारी की बदौलत आखिरी ओवर में 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।