
Andre Russell
मुंबई। IPL सीजन 12 के 17वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स से था। आरसीबी इस टूर्नामेंट में लगातार अपना पांचवा मैच हार गई और केकेआर की जीत के हीरो रहे आंद्रे रसेल। केकेआर ने 5 विकेट से ये मैच जीत लिया। 13 गेंदों में 48 रन की तूफानी पारी खेलकर रसेल ने अपने दम पर मैच को जीता दिया। इस अद्भुत पारी के बाद आंद्रे रसेल का खौफ आईपीएल में और ज्यादा बढ़ गया है।
शाहरुख ने की टीम की तारीफ
वहीं कोलकाता की टीम के मालिक शाहरुख खान भी आंद्रे रसेल की पारी से बेहद खुश हैं और इसीलिए उन्होंने रसेल को आईपीएल का बाहुबली बताया है। केकेआर की जीत के बाद शाहरुख ने अपनी टीम की तारीफ की और आंद्रे रसेल की एक फोटो ट्वीट की।
रसेल को बनाया बाहुबली
शाहरुख खान ने जो फोटो ट्वीट की है, उसमें आंद्रे रसेल बाहुबली के अवतार में दिख रहे हैं। शाहरुख ने लिखा है, ''टीम ने शानदर खेल दिखाया, क्रिस लिन, नीतीश राणा और रॉबिन उथप्पा, टीम के हर खिलाड़ी ने शानदार काम किया लेकिन आप इससे सहमत होंगे कि इस तस्वीर के आगे यह सारी तारीफ भी काफी नहीं है...' इसके बाद शाहरुख के इस ट्वीट को फिल्म 'बाहुबली' के ट्विटर हैंडल से भी ट्वीट किया गया है।
13 गेंदों की पारी में रसेल ने मारे 7 छक्के
आपको बता दें कि बीती रात खेले गए मैच में आंद्रे रसेल ने 13 गेंदों में 7 गगनचुंबी छक्कों के साथ 48 रन की पारी खेली। एक समय पर केकेआर को 19 गेंदों में 53 रन बनाने थे, लेकिन रसेल ने 5 गेंद पहले ही मैच खत्म कर दिया। आखिरी ओवर तक ये लग रहा था कि आरसीबी मैच जीत जाएगी, लेकिन आखिरी ओवर में बाजी पलट गई।
Updated on:
06 Apr 2019 03:23 pm
Published on:
06 Apr 2019 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allआईपीएल
ट्रेंडिंग
