6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना के खौफ से करोड़ों रुपए ठुकरा कर IPL 2021 को बीच में छोडकऱ घर लौटे ये 7 क्रिकेटर

IPL 2021 के अभी 20 ही मैच खेले गए हैं, लेकिन इस बीच ये 7 दिग्गज खिलाड़ी कोरोना के डर से IPL को बीच में छोडकऱ ही अपने घर लौट गए हैं.....  

3 min read
Google source verification
ipl_2021.jpg

नई दिल्ली। IPl 2021, 9 मार्च को शुरू हुआ था और 30 मई को इसका फाइनल मुकाबला होना है। टोटल 60 मैच होने हैं और अभी केवल 20 मैच ही खेले गए हैं। इस दौरान कई खिलाड़ी तो घायल होने के बाद IPL से बाहर हो चुके हैं। लेकिन भारत में लौटकर आई कोरोना की लहर का कहर अब IPL पर टूट पड़ा है। खिलाडिय़ों के दिलों में भी अब कोरोना का खौफ बढ़ता जा रहा है। कई विदेश खिलाड़ी कोरोना के खौफ के चलते आईपीएल 2021 को बीच में ही छोडकऱ जाने का फैसला कर चुके हैं। कई खिलाडिय़ों का आईपीएल को बीच में छोडकऱ जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। हालांकि, फेंचाइजी इस खिलाडिय़ों के IPL को बीच में छोडऩे के पीछे निजी कारण बता रही हैं, लेकिन सत्य बहुत लंबे समय तक नहीं छूपता है। रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके ऐलान किया है उनका परिवार कोविड-19 (Covid-19) के संकट से जूझ रहा है और इसी के चलते मैं आईपीएल 2021 बीच में ही छोड़ रहा हूं। अगर सबकुछ ठीक रहा तो मैं वापसी करने पर सोचूंगा। आईए जानते हैं उन खिलाडिय़ों के बारे में जिन्होंने आईपीएल 2021 को बीच में छोडऩे का फैसला किया।

रविचंद्रन अश्विन
दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन ने भी आईपीएल छोडऩे का फैसला किया है। अश्विन ने ट्वीट किया, ‘मैं कल से आईपीएल के सीजन से ब्रेक ले रहा हूं। मेरा परिवार और एक्सटेंडेड फैमिली कोविड-19 के खिलाफ लड़ रही है और मैं इस मुश्किल वक्त में उन्हें सपॉर्ट करना चाहता हूं। अगर परिस्थितियां सही रहीं तो मैं आईपीएल में लौटने की उम्मीद करता हूं।’

एडंप जाम्पा
एडम जाम्पा के आईपीएल छोडऩे पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की फ्रेंचाइजी ने लिखा था, ‘ एडम जाम्पा और केन रिचर्डसन निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया लौट रहे हैं। वह आईपीएल 2021 में बाकी मैचों के लिए अनुपलब्ध रहेंगे। आरसीबी मैनेजमेंट साल के लेग स्पिनर एडम जाम्पा को इस सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। जाम्पा ने पिछले सीजन में आरसीबी के लिए तीन ही मैच खेले थे।’

केन रिचर्डसन
आरसीबी के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन को इस सीजन में सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला था। जिसमें उन्होंने 29 रन देकर एक सफलता हासिल की। रिचर्डसन को आरसीबी ने चार करोड़ रुपए में खरीदा था।

लियाम लिविंगस्टोन
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी और इंग्लैंड के क्रिकेटर लियाम लिविंगस्टोन बायो बबल के सुरक्षित माहौल में रहने की थकान के कारण आईपीएल लीग से हट गए हैं। रॉयल्स की टीम ने मंगलवार को यह घोषणा की। पिछले एक साल से जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहने की थकान के कारण लिविंगस्टोन सोमवार देर रात स्वदेश लौट गए।

एंड्रयू टाई
राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को घोषणा की थी कि एंड्रयू टाई निजी कारणों से वापस ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं। 34 साल के एंड्रयू टाई ने दोहा से सेन रेडियो से बातचीत करते हुए आईपीएल बीच में छोडऩे की वजह बताई। जहां एंड्रयू टाई ने स्वीकार किया कि उनके स्वदेश लौटने के कई कारण हैं, लेकिन प्रमुख कारण है भारत में कोविड-19 मामले बढऩा ही है।

जोफ्रा आर्चर
राजस्थान रॉयल्स के बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर भी लीग छोडकऱ जा चुके हैं। हालांकि यह दोनों खिलाड़ी कोरोना के डर से नहीं बल्कि चोट के कारण बाहर हुए थे।