scriptIPL 2021 RCB vs KKR: कोलकाता ने चार विकेट से जीता मुकाबला, क्वॉलीफायर 2 में दिल्ली से होगा मैच | IPL 2021 RCB vs KKR: Kolkata Knight Riders won by 4 wickets | Patrika News
आईपीएल

IPL 2021 RCB vs KKR: कोलकाता ने चार विकेट से जीता मुकाबला, क्वॉलीफायर 2 में दिल्ली से होगा मैच

IPL 2021 RCB vs KKR: शारजाह में खेले गए आईपीएल के एलिमिनेटर मैच में सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चार विकेट से मैच जीत लिया। इससे पहले आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 138 रन बनाए।

नई दिल्लीOct 11, 2021 / 11:40 pm

अमित कुमार बाजपेयी

IPL 2021 RCB vs KKR: Kolkata Knight Riders won by 4 wickets IPL 2021

IPL 2021 RCB vs KKR: Kolkata Knight Riders won by 4 wickets IPL 2021

शारजाह। IPL 2021 RCB vs KKR: शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को आईपीएल 2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आखिरी रोमांचक ओवर में चार विकेट से मैच जीत लिया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को चार विकेट से हराया और अब दूसरे क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल नियमित अंतराल पर विकेट लेते रहे जिससे कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 139 रनों के लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो गया। हालांकि आखिरी में कप्तान इयोन मोर्गन और शाकिब अल हसन को अंतिम ओवर में जीत मिली, क्योंकि उन्हें 6 गेंदों में जीत के लिए 7 रन चाहिए थे। अंतिम ओवर की पहली गेंद पर शाकिब ने एक चौका लगाया और फिर दोनों बल्लेबाजों ने अगली तीन गेंदों में तीन सिंगल के साथ जीत हासिल कर ली।
विराट कोहली आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत में ही यह घोषणा कर चुके हैं कि उनका कप्तान के रूप में आरसीबी के लिए यह आखिरी सीजन है। क्वालीफायर-2 में अब केकेआर का दिल्ली कैपिटल्स से मुकाबला होगा। दिल्ली को चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। केकेआर और डीसी के बीच मुकाबले की विजेता टीम का चेन्नई से फाइनल में सामना होगा।
इससे पहले 21 रन पर चार विकेट लेने वाले सुनील नारायण की शानदार गेंदबाजी के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स ने में RCB को 139 रनों का लक्ष्य दिया। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और बैंगलोर ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 138 रन बनाए।
कोलकाता की तरफ से नारायण और लॉकी फर्ग्यूसन ने दो-दो विकेट हासिल किए। इससे पहले, आरसीबी की शुरुआती बल्लेबाजी अच्छी रही। सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल और कप्तान विराट कोहली ने पहले विकेट के लिए 49 रनों की मजबूत साझेदारी की।
https://twitter.com/Eoin16?ref_src=twsrc%5Etfw
शानदार फॉर्म में चल रहे देवदत्त, कोहली के साथ तेजी से रन बना रहे थे। इस बढ़ती साझेदारी को फॉर्ग्यूसन ने तोड़ा और देवदत्त को आउट किया। देवदत्त ने अपनी पारी में 18 गेंदों में दो चौके जड़े और 21 रन बनाए।
इसके बाद पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अंतिम गेंद पर 6 लगाकर टीम को मैच जिताने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत क्रीज पर आए। हालांकि वह सोमवार को इस बड़े मुकाबले में संघर्ष करते नजर आए।
भरत और कोहली के बीच 20 रनों की ही साझेदारी हुई थी, तभी नारायण ने 9 रन के स्कोर पर भरत को आउट कर बैंगलोर को दूसरा झटका दिया। एक छोर से लगातार पारी को आगे बढ़ा रहे कोहली का साथ देने ग्लेन मैक्सवेल पहुंचे और दोनों ने जैसे ही पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया, नारायण ने कप्तान कोहली को आउट कर बैंगलोर को कररा झटका दिया।
कोहली ने अपनी पारी में 33 गेदें खेलीं और पांच चौकों की मदद से 39 रन बनाए। जहां नारायण एक छोर से शानदार गेंदबाजी कर रहे थे, वरुण चक्रवर्ती ने भी दूसरे छोर से सधी गेंदबाजी की। हालांकि वरुण को बिना विकेट के ही संतोष करना पड़ा। वरुण ने चार ओवर में 20 रन देकर बैंगलोर के बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया।
कोहली के पवेलियन लौटने के बाद एबी डिविलियर्स मैदान पर आए। हालांकि वह ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और नारायण ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर 11 रनों के स्कोर पर वापस भेज दिया।
फिर मैक्सवेल ने शहबाज अहमद के साथ पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन केकेआर की शानदार गेंदबाजी के चलते मैक्सवेल भी नहीं टिक पाए। नारायण ने 15 रनों के स्कोर पर उनका विकेट भी लिया। इसके बाद शहबाज (13) और डेनियल क्रिस्टियन (9) रन के स्कोर पर आउट हो गए। जबकि हर्षल पटेल आठ रन और जॉर्ज गार्टन बिना खाता खोले नाबाद रहे।

Home / IPL / IPL 2021 RCB vs KKR: कोलकाता ने चार विकेट से जीता मुकाबला, क्वॉलीफायर 2 में दिल्ली से होगा मैच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो